पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
खरौंधा की बेटी आकृति कुमारी ने रचा इतिहास — गांव में रहकर सेल्फ स्टडी से MBBS में पाया स्थान, बनी प्रेरणा की मिसाल
पलामू समाचार केंद्र
दीपक तिवारी
+ 917979886793
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
पलामू। बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम खरौंधा की होनहार बेटी आकृति कुमारी ने अपनी प्रतिभा और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर वो कर दिखाया है, जो अक्सर बड़े शहरों की सुविधाओं में पलने वाले छात्रों से जुड़ा माना जाता है। गांव में रहकर सेल्फ स्टडी (स्वअध्ययन) से तैयारी करते हुए आकृति ने NEET-UG 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है।
आकृति को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका (Phulo Jhano Medical College, Dumka) में M.B.B.S. कोर्स के लिए चयनित किया गया है। उनका राज्य मेरिट रैंक 583 है, जो उनके कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और अनुशासन का नतीजा है।
आकृति, पिता दुर्गेश कुमार दुबे और माता नीलू देवी की पुत्री हैं। परिवार ने सदैव उन्हें शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। आकृति ने किसी भी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई नहीं की, बल्कि अपने आत्मविश्वास और निरंतर प्रयासों के दम पर यह मुकाम हासिल किया।
इस सफलता से पूरे कांडी प्रखंड और बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव के लोगों ने कहा कि आकृति ने साबित किया है कि “सपनों को साकार करने के लिए शहर की रोशनी नहीं, बल्कि मन की लगन जरूरी है।”
युवा समाजसेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह, पूर्व प्रत्याशी अंजू सिंह, युवा समाजसेवी राहुल कुमार दुबे, भाई निखिल आनंद, अखिल आनंद, क्षेत्र के कई मुखिया, शिक्षक और समाजसेवियों ने आकृति को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आकृति कुमारी ने अपनी सफलता पर कहा —
> “मेरा सपना है एक सेवाभावी डॉक्टर बनकर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना। मैं चाहती हूं कि कोई भी मरीज इलाज के अभाव में परेशान न हो।”
युवा नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा —
> “आकृति की सफलता यह संदेश देती है कि अगर नीयत सच्ची और मेहनत निरंतर हो, तो गांव की मिट्टी में रहकर भी बिना कोचिंग के सपनों को हकीकत बनाया जा सकता है।”
आकृति की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार और गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे पलामू जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है — कि अवसर नहीं, इरादा ही सफलता की असली कुंजी है।
Comments
Post a Comment