पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 9 दिसंबर को पूर्ण हुआ
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 9 दिसंबर को पूर्ण हो गया रांची से आए हुए श्याम सुंदर जी महाराज जी के द्वारा सारी पूजन एवं यज्ञ शाला में पूर्णाहुति देकर श्री रानी सती दादी जी 12 सती श्री गणेश जी भगवान एवं श्री हनुमान जी को उनके मंड में स्थापित करके किया गया इस अवसर में पूरा समाज वहां पर मौजूद था इससे पहले दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया उन्हें चूड़ी बनाई गई एवं चुनरी उड़ाई गई समाज के सभी लोगों के द्वारा उनकी पूजा की गई 56 भोग महाप्रसाद चढ़ाया गया मंदिर की भव्यता उसके मंड की भव्यता गुंबद की सुंदरता देखने लायक थी रांची से आए श्री रतन जी जालान के द्वारा दादी जी का विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना किया गया वह रांची से रानी सती मंदिर के मुख्य ट्रस्टी हैं
इस अवसर पर श्री रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें 4000 लोगों के खाने की व्यवस्था थी इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज जी तुलस्यान ने बताया कि अब यह मंदिर सभी सनातनी भाइयों एवं बहनों के लिए पूजन कार्य हेतु सदा खुला है पंडित श्री श्रवण पुजारी जी नित्य इस मंदिर की पूजा वर्षों से करते आ रहे हैं एवं उनकी देखरेख में पूजन कार्य होगा सेवा समिति के सभी कार्य करता पिछले दो महीने से इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए दिन रात एक किए हुए थे इधर सभी जजमानों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूरा करने पर एक विशेष संतुष्टि दिखाई दे कार्यक्रम में सुरेश भिवानिया आलोक सांवरिया गोपाल छापड़िया संजय केजरीवाल मंदिर ट्रस्ट के मनोज तुलस्यान रोहित तुलस्यान पीयूष तुलस्यान सुशील तुलसियान गोपाल हाजीपुरिया श्याम पोद्दार भरत सांवरिया बद्री सिंघानिया मनोज भिवानिया मनीष भिवानिया संदीप केजरीवाल दीपक नेमाला प्रभात अग्रवाल अंशुल उदयपुरी सज्जन शंघई यश सराफ हिमांशु सराफ नीरज कामदार विशाल सांवरिया विवेक सांवरिया पप्पू लाठ गिरधारी गर्ग सुशील तुलस्यान राहुल उदयपुरी विकास सिंघानिया अंकित ललित केशव लाठ शिवम खेतान आदि लगे हुए हैंEditor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment