पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
दीपक तिवारी
सेल के प्रशासनिक भवन पर चल रहे इंटक यूनियन के बैनर तले त्रिपाठी गुट के द्वारा तुलसी दामर खदान के मजदूरों के साथ धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन पूर्व सांसद घुरन राम, कांग्रेस के विधायक प्रत्यासी केपी यादव, बसपा के लालू राम का भी समर्थन मिला। उक्त नेताओ ने मजदूरो के चार सूत्री मांग पत्र को जायज बताते हुए अंतिम चरण तक सहयोग करने का आश्वासन दिया।
घुरन राम ने मजदूरो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी हक की लड़ाई जायज है और आपकी लड़ाई लड़ने वाली इंटक यूनियन के नेतागण भी जुझारू हैं और आपकी लड़ाई की अंतिम चरण तक ले जाएंगे। कहा कि सेल प्रबंधन की रवैया ठीक नही है। मजदूर पांच दिनों से प्रशासनिक भवन पर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस पर कोई आश्वासन नही मिला। इससे साफ प्रतीत होता है कि सेल सामंती विचार धारा रखती है।
Comments
Post a Comment