पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के मेमोरियल मैरिज हॉल में दिनांक 01/10/2024 को झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ की बैठक कर
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी जेएसएलपीएस के तहत 1500 रू मानदेय पर कई वर्षों से कम कर रही महिलाओं ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दि है। कार्यक्रम में मंच का संचालन किरण सिंह ने किया।
युवा नेता सह छतरपुर पाटन विधानसभा से भावी स्थानीय विधायक उम्मीदवार संदीप सरकार ने काहा की Jslps के माध्यम से संचालित समूह ग्राम संगठन गठन से लेकर के उसकी देखरेख दीदियों को छोटे-छोटे रे दिलवा कर आज भी का कार्य से जोड़ना और सच में एस समय वापस करवाना, समय-समय पर संचालित अन्य कार्य जैसे मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना, कोरोना काल में सर्वे और सभी तरह ऐसी कार्य को गांव-गांव और घर-घर जाकर इन्ही कैडर दीदीयो के द्वारा किया जाता है जिनकी कार्य के अनुसार मानदेय बढ़ोतरी किया जाए। हालांकि झारखंड सरकार महिलाओं के हित में लगातार बेहतर कार्य कर रही है और सरकार के ओर से Jslps में कार्यरत सभी कैडर दीदीयो का मानदेय बढ़ोतरी पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ के जिला अध्यक्ष सरिता देवी ने बताया कि 2016 से लेकर अब तक मात्र ₹1500 में सक्रिय महिला AW दीदी काम कर रही है। तथा JRP दीदी 3000 रू में और कई कैडर दीदी है जिनकी उचित मानदेय नहीं मिलता है।जबकि 2016 से अब तक महंगाई कई गुना बढ़ गया। अपने गांव से प्रखंड कार्यालय बैठक में पहुंचने के लिए किराया में ₹1500 खर्च हो जाती है जिसके कारण हम लोग को घर परिवार चलाने में काफी समस्या होते हैं ।
हम सभी JSLPS में कार्यरत AW JRP BDSP CRP EP, AKM APS कैडर दीदी को विभाग एवं सरकार के माध्यम से मानदेय में उचितवीबढ़ोतरी की जाए।
अन्यथा झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ के दीदी हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे,
मौके पर शीला देवी ममता देवी सुषमा कंचन देवी देवी सविता देवी उदय कुमार संदीप कुमार माली देवी सहित सकड़ो की संख्या में कैडर दीदी उपस्थित रहे।Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment