पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
दीपक तिवारी
प्रतिनिधि मेदनीनगर पलामू
पलामू:- चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बसरिया कला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक और बच्चों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के 134 वीं जयंती केक काट कर मनाई ।और संस्कृति कार्यक्रम में भी हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने फिता काट किया ।
अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बोले कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार कि जरूरत है और हम सब मिलकर शिक्षा व्यवस्था को सुधार कर सकते हैं।
मौके पर पंचायत बसरिया कला के मुखिया नीतीश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बोला की 5 सितम्बर 1888 ई में एक गरीब परिवार ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ।डाॅं राधाकृष्णन ने शिक्षा को पहला महत्व दिया था । डाॅं राधाकृष्णन जी से हम सबों के सिखने के ज़रूरत है। कोचिंग सेंटर के संचालक कंचन सर जी ने बोले कि डाॅं राधाकृष्णन ऐसे महान व्यक्ति थे कि प्रथम उपराष्ट्रपति,बाद में राष्ट्रपति बने, परंतु इसके पहले वे एक बेहतर शिक्षक थे। जीवन में प्रत्येक चरण में हमें सदैव शिक्षकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है ।
कोचिंग सेंटर के टिचर जीतन सर जी ने बोले के शिक्षकों के परिश्रम और बच्चे का मेहनत ज़रूर शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन ला सकता बस अपने कर्तव्यों का पालन करना है। शिक्षित बच्चों से पूरा समाज शिक्षित होता है इसलिए हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
मंच पर उपस्थित पंचायत बसरिया कला के पंचायत समिति कविता देवी, उपमुखिया योगेन्द्र कुमार चौधरी, कोचिंग सेंटर के संचालक कंचन सर,जीतन सर,गोरख कुमार सिंह,संजय कुमार साव (गुरु जी) राजकुमार यादव, विनोद साव, काफी संख्या में छात्र छात्राए एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मैच पर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment