पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष “झारखण्ड @25”थीम के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार प्रातः 7 बजे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने हरी झंडी दिखाकर CYCLOTHON को रवाना किया।इस दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,डीएफओ सत्यम कुमार,सदर एसडीएम सुलोचना मीणा,एनडीसी नीरज कुमार,जिला खेल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक रतन सिंह,विभिन्न ग्रुप ऑफ साइकिलिस्ट समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा अपने-अपने साईकल संग शाहपुर किला की ओर रवाना हुए।इसके बाद हॉस्पिटल चौक,छःमुहान चौक,सदीक चौक होते हुए सभी साइकिलिस्ट व पदाधिकारी शाहपुर किला पहुंचे।यहां उपायुक्त ने राजा मेदिनीराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात किला का अवलोकन किया।
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment