पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
मेदिनीनगर में जिम की पार्टनरशिप और लेन-देन को लेकर बीजेपी और JKLM के स्थानीय नेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू - मेदिनीनगर में जिम की पार्टनरशिप और लेन-देन को लेकर बीजेपी और JKLM के स्थानीय नेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह विवाद तब और गंभीर हो गया जब बीच-बचाव करने पहुँची पुलिस टीम पर ही हमला किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि JKLM नेता अनिकेत मेहता और बीजेपी नेता प्रधान सक्सेना के बीच जिम की साझेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सूचना पर टीओपी 2 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एएसआई संदीप राम के नेतृत्व में जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो आरोपियों ने पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को अपमानित करते हुए कहा कि वह जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें टिप (बख्शीश) देगा। इस पूरी घटना में, पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। पहली एफआईआर टीओपी 2 के प्रभारी के आवेदन पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में दर्ज की गई है। इसके अलावा, अनिकेत मेहता और प्रधान सक्सेना दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अलग-अलग आवेदन दिए थे, जिन पर दो अन्य एफआईआर दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनिकेत मेहता, अभिषेक मेहता, प्रधान सक्सेना, प्रभात कुमार और एक अन्य व्यक्ति समेत कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment