पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मेदिनीनगर समाहरणालय सभागार में कृषि, गव्य,मत्स्य,उद्यान,सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान उन्होंने कृषि पदाधिकारी से कृषक समूहों का गठन,बीज वितरण,किसान पाठशाला आदि की जानकारी ली।उन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रखने के निर्देश दिये।इसी तरह उद्यान विभाग की समीक्षा में बनाना फार्मिंग,वेजिटेबल फार्मिंग,फ्लॉवर फार्मिंग आदि योजनाओं की जानकरी ली,बताया गया कि सूची अनुमोदन हो गया है एवं आपूर्तिकर्ताओं को आदेश दे दिये गये हैं।उन्होंने अर्बन फार्मिंग के तहत समाहरणालय परिसर में गार्डनिंग कराने की बात कही।मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा भौतिक लक्ष्य और भौतिक उपलब्धि के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी,बताया गया कि मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन आपुर्ति के 9300 प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 6240 के बीच वितरण किया गया है।वहीं 370 मत्स्य पालकों को फीड आपूर्ति की जानी है जिसके विरुद्ध 313 मत्स्य पालकों के बीच इसकी आपूर्ति की जाचुकी है।वहीं 370 मत्स्य पालकों के बीच जाल आपूर्ति की जानी है जिसके विरुद्ध 313 जाल की आपूर्ति कर दी गयी है।उपायुक्त द्वारा मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण एवं अनुसंधान योजना,समेकित मत्स्य पालन योजना,फीड बेस्ड फिशरीज,केज कल्चर विस्तार योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न बिंदुओं पर जानकरी ली।वहीं वेद व्यास आवास योजना के तहत जिन गरीब मछुआरों द्वारा आवेदन दिया गया है,उन्हें शीघ्र आवास प्रदान करने की बात कही।वहीं गव्य विकास योजना अंतर्गत दो दुधारू गाय का वितरण,कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना,प्रगतिशील देरी कृषकों की सहायता योजना,पशु आहार एवं चार विकास योजना सहित प्रशिक्षण प्रसार एवं कौशल विकास योजना के तहत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान पैसा लेकर गाय की आपुर्ति नहीं करने वाले संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।इसी तरह पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में पशुओं को दिये जाने वाले चारा की उपलब्धता की जानकारी,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,पशुओं में हो रहे टीकाकरण कार्य,बकरा विकास योजना,बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना,बतख चूजा वितरण योजना,ब्रायलर कुकुट पालन,सूकर विकास योजना की जानकारी लेते हुए पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप करते हुए सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिले।इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी,भूमि संरक्षण,पशुपालन समेत मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment