पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामूः झारखंड का बेतला नेशनल पार्क एक बार फिर से विदेशी पर्यटकों को लुभाने लगा है. बेतला नेशनल पार्क में जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के पर्यटकों को पहुंचाने का इतिहास रहा है. इस बार फ्रांस का नाम जुड़ा है।
फ्रांस के पांच पर्यटक बेतला नेशनल पार्क घुमने के लिए पहुंचे और पांचों पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान फ्रांसीसी पर्यटकों ने हिरण, मोर, बायसन, हाथी, बंदर समेत कई वन्य जीवों को देखा और उन्हें नजदीक से जाना है. फ्रांस के पर्यटक जेरार्ड पेलिसन, जोसेट डुप्लौय, क्रिस्टीन फ्रैंचेट, एनी डेलेले, वैलेंटे पेलिसन बेतला नेशनल पार्क पहुंचे थे।
बेतला नेशनल पार्क के प्रबंधन के तरफ से उनके आगमन की जानकारी मिलने के बाद उन सभी सैलानियों का स्वागत किया गया. पांच पर्यटक बेतला नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लिया. इस दौरान पर्यटन नेशनल पार्क के डायरी में कुछ नोट्स भी लिखा है. फ्रांसीसी पर्यटकों ने नेशनल पार्क के जंगल सफारी की जमकर तारीफ की है।एक लंबे अरसे के बाद विदेशी पर्यटक बेतला नेशनल पार्क में पहुंचे. पांचों फ्रांसीसी पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया है. पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन गैर-हिंदी भाषीय पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किया है. स्पेशल गाइड और कर्मियों को तैनात किया गया है और उन्हें कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिए गए हैं. यह सुखद है कि बेतला की रौनक कोविड काल के बाद लौट रही है।-प्रजेशकांत जेना, उपनिदेशक, पीटीआर.
कोविड काल के बाद पहली बार पहुंचे विदेशी पर्यटक
कॉविड-19 के बाद पहली बार बेतला नेशनल पार्क के इलाके में विदेशी पर्यटकों की टीम पहुंची. कॉविड से ठीक पहले जर्मनी के दो बेतला नेशनल पार्क के इलाके में पहुंचे थे. साल 2025 में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों ने अब तक जंगल सफारी का आनंद लिया है. हालांकि यह डाटा सिर्फ बेतला नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने वालों का है. इससे कई गुना अधिक पर्यटक बेतला नेशनल पार्क के इलाके में दाखिल हुए है. पलामू किला, मंडल डैम, कमलदह, नेतरहाट और अन्य वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है.
बंगाल के लोगों को पसंद है बेतला नेशनल पार्क
बेतला नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल के पर्यटकों का सबसे बड़ा पसंद है. बेतला नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों में 70 प्रतिशत के करीब बंगाल के पर्यटकों का आंकड़ा है. इसके अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर भारत से भी पर्यटक इलाके में पहुंचते हैं. बेतला नेशनल पार्क, पलामू टाइगर रिजर्व का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. बेतला नेशनल पार्क में पर्यटक बाघ, तेंदुआ, हाथी समेत कई वन्य जीव को देखने के लिए पहुंचते हैं।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment