पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
शहर थाना कांड सं0-453/25, दिनांक-19.10.2025, धारा-303 (2) बी०एन०एस० में अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त ताराचन्द कुमार उर्फ मिथुन कुमार उम्र-21 वर्ष पे० सरोज भुईंया सा० धुब थाना पांकी जिला पलामू को चोरी गए मोटरसाईकल-JH03Y 3818 के साथ पांकी थाना से गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया।
अपराधिक इतिहासः-
पांकी थाना कांड सं0-53/2025, दिनांक-01.05.2025, धारा-303 (2) बी०एन०एस०।
शहर थाना कांड सं0-222/2025, दिनांक-12.05.2025, धारा-303 (2) बी०एन०एस०।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment