पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा के.जी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के बीच *गुड टच, बैड टच* जागरूकता अभियान चलाया गया
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*पलामू* - *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा के.जी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के बीच *गुड टच, बैड टच* जागरूकता अभियान चलाया गया ।छात्राओं को टीम वरदान ने गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे इसे पहचाना जाए और सतर्क रहा जाए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि बच्चियों के प्रति लगातार बढ़ते यौन शोषण और हिंसा ने हमें इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया ताकि हमारी बच्चियां सावधान एवं सुरक्षित रहें। इस विषय पर बोलते हुए डॉक्टर अमितू सिंह ने कहा कि *लड़कियों को खतरा सिर्फ घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी है ।इसलिए घर एवं आसपास भी सजग रहने की जरूरत है* । सहायक उप निरीक्षक (सदर थाना ) माया कुमारी ने कहा कि *लड़कियों / महिलाओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है , महिला थाना आपकी ही सुरक्षा के लिए है वजब भी आपको कोई तंग करे , शोषण करने की कोशिश करे आप हमें महिला हेल्प लाइन नंबर.112 पर अवश्य सूचित करें*
वहीं टीम वरदान की मंजू चंद्रा ने कहा *हर जाति , जनजाति ,हर धर्म और हर वर्ग में महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले देखे जा रहे हैं ।ऐसे में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का " गुड टच बैड टच अवेयरनेस प्रोग्राम " काफी लाभदायक सिद्ध होगा ।बच्चियों में बचपन से अपनी सुरक्षा की भावना विकसित होगी*।
वहीं महिला एडवोकेट (आमंत्रित अतिथि ) श्रीमती सुप्रिया रंजन ने कहा कि *आजकल की बच्चियां बहुत साहसी हैं ,अपने अधिकारों को समझती हैं ।बावजूद इसके अगर कोई समस्या आती है ,गलत सोच से कोई उन्हें छूना चाहता है तो हमतक अपनी बात पहुंचाएं ।इसके खिलाफ कई कानून बने हैं।दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी*। आगे बोलते हुए टीम वरदान के वरिष्ठ साथी मन्नत सिंह बग्गा ने कहा कि *यूं तो सभी बच्चों को प्ले स्कूल से ही गुड टच बैड टच के बारे में बताया जाता है ।फिर भी बहुत सी घटनाएं समाज में घट रही हैं ।ऐसे में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की हमारी यह मुहिम बहुत ही सार्थक और असरदार सिद्ध होगी।हमसब हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की सामाजिक बुराईयों को समूह नष्ट किया जाए*।
प्राचार्य आशीष कुमार दूबे ने *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि *अभी बाल दिवस और झारखंड स्थापना दिवस समारोह की व्यस्तता के बावजूद हमने इस अभियान को प्राथमिकता क्योंकि बालिकाओं के प्रति बढ़ती हिंसा समाज के लिए चिंतनीय है ।इस अभियान से हमारे स्कूल की बच्चियां सुरक्षित होंगीं और दूसरों को भी मोटिवेट करेंगीं*। वहीं बरवाडीह की प्रिती राज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का यह अभियान बहुत ही उपयोगी और सराहनीय है ।हर लड़की को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए और असामाजिक तत्वों को मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए। एकबार अगर ऐसे लोगों का विरोध किया जाए तो वो दुबारी ऐसी दुष्टता करने की हिम्मत नहीं करेंगें*। एडवोकेट सुप्रिया रंजन ने पॉक्सो एक्ट की भी जानकारी दी जो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बना है , साथ ही ऐसी कोई भी बात होने पर 181 पर संपर्क करने की सलाह दी ।धन्यवाद ज्ञापन रिया सिंह ने किया । *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* बच्चियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सजग रहेगा ताकि किसी भी अनहोनी होने से पहले बच्चियां सतर्क रहें, सजग रहें।इस अभियान को सफल बनाने में नेहा सिंह और निकीता सिंह का भी अहम योगदान रहा ।राष्ट्रगान से इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment