पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*पलामू।* जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के चुरादोहर बाजार के समीप आम के पेड़ के नीचे मंगलवार रात अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से ऊपर बैठा एक मजदूर चक्के के नीचे गिरा गया।
चक्के के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान इसी थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ के अजय यादव (41) के रूप में हुई है। घटना के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए मजदूर के शव को पास के नाले में फेंक दिया गया।
लोड बालू को दूसरी जगह अनलोड करा दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई। मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment