पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू - छतरपुर थाना में वादी नरेश भुईया उम्र करीब 45 बजे वर्ष पिता स्व पचु भुईया सा०- बाघामारा, थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा थाने में फ़र्दबायन दिया गया की दिनांक 05.06.2020 इनके भाई सीता भुईया उम्र करीब 40 वर्ष का साजिश के तहत् चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा हत्या कर शव को छुपाने के उदेश्य से सड़क के किनारे झाड़ी में फेक दिया गया था। कांड के अनुसंधान में प्राथमिकी अभियुक्त चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा स्वीकार किया गया कि घटना से कुछ दिन पहले इसके और मृतक के बीच बिजली का तार खिंचने को लेकर विवाद हुआ था। इसी में प्राथमिकी अभियुक्त चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा दिनांक 05.06.20 के रात को गला दबा कर हत्या कर दिया गया था।
गिरफ़्तार आरोपियों का नाम पताः-
* चितरंजन यादव पिता ललन यादव सा०-बाधामारा थाना छतरपुर जिला पलामू
आपराधिक इतिहास -
1. छतरपुर थाना कांड संख्या 106/25 दिनांक - 09.06.25
छापामारी दल:-
पु०अ०नि० प्रशांत प्रसाद, थाना प्रभारी, छतरपुर थाना
पु०अ०नि० सुशील उरांव, छतरपुर थाना
पु०अ०नि० अनिल कुमार रजक, छतरपुर थाना
पु०अ०नि० घनश्याम मिश्रा, छतरपुर थाना (अनुसंधानकर्ता)
स०अ०नि० राजीव कुमार, छतरपुर थाना
सशस्त्र बल, छतरपुर थाना
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment