Skip to main content

पलामू पुलिस की बड़ी कामयाबी, डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से 6.5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.

पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई — विशेष अभियान में 60 अभियुक्त गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*पलामू*- *अपराधियों के खिलाफ पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई — सम्पत्ति मूलक अपराधियों, वारंटियों एवं फरार आरोपियों के विरुद्ध अभियान में 60 गिरफ्तारियाँ, 61 वारंटों का निष्पादन, 6 स्थायी वारंट निष्पादित*


पलामू पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र, पलामू के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक, पलामू के नेतृत्व में 04 नवम्बर 2025 से 05 नवम्बर 2025 के बीच सम्पूर्ण जिले में सम्पत्ति मूलक अपराध के अभियुक्तों, वारंटियों एवं फरार आरोपियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सक्रियता और समन्वय के साथ कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप—
- 60 अभियुक्तों की गिरफ्तारी,
- 61 वारंटों का निष्पादन, तथा
- 6 स्थायी वारंटों का निष्पादन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय से निर्गत वारंटों एवं कुर्की आदेशों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुए अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना और जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करना था।
पुलिस अधीक्षक, पलामू ने अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएं, ताकि फरार अभियुक्तों एवं वारंटियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण और सशक्त बने।
पलामू पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें, ताकि अपराध नियंत्रण में जनसहभागिता को और मजबूती मिल सके।
======================
*पुलिस अधीक्षक,*
*पलामू*
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

मेदिनीनगर सदर एसडीएम बनी सुलोचना मीणा (IAS )

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर सदर SDM बनी राजस्थान की मीणा सुलोचना   पापा से किया था अफसर  बनने का वादा, 22 साल में IAS बनीं सुलोचना मीणा   राजस्थान की रहने वाली सुलोचना मीणा ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल की है. अपने पहले ही प्रयास में सफल होकर सुलोचना हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उन्होंने अपने पापा से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उसी वादे को पूरा करने के लिए सुलोचना मीणा मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर  बन गईं.

इंटक त्रिपाठी गुट के धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद घुरन, किया समर्थन

 पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी  +917979886793 सेल के प्रशासनिक भवन पर चल रहे इंटक यूनियन के बैनर तले त्रिपाठी गुट के द्वारा तुलसी दामर खदान के मजदूरों के साथ धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन पूर्व सांसद घुरन राम, कांग्रेस के विधायक प्रत्यासी केपी यादव, बसपा के लालू राम का भी समर्थन मिला। उक्त नेताओ ने मजदूरो के चार सूत्री मांग पत्र को जायज बताते हुए अंतिम चरण तक सहयोग करने का आश्वासन दिया। घुरन राम ने मजदूरो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी हक की लड़ाई जायज है और आपकी लड़ाई लड़ने वाली इंटक यूनियन के नेतागण भी जुझारू हैं और आपकी लड़ाई की अंतिम चरण तक ले जाएंगे। कहा कि सेल प्रबंधन की रवैया ठीक नही है। मजदूर पांच दिनों से प्रशासनिक भवन पर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस पर कोई आश्वासन नही मिला। इससे साफ प्रतीत होता है कि सेल सामंती विचार धारा रखती है। यह लड़ाई बाध्य होकर भवनाथपुर से दिल्ली तक ले जाएंगे। कांग्रेस के केपी यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार श्रम कानून में परिवर्तन कर यूनियन व मजदूरो को समाप्त करना चाहती है जिसके कारण पूर्व में लगे उद्योग धंधे बन्द हो र...

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बाहा पर्व में सम्मिलित होने रामगढ़ जिला स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे।

पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी +917979886793  विज्ञापन मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज बाहा पर्व में सम्मिलित होने रामगढ़ जिला स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन, विधायक श्रीमती सीता सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्य तथा परिजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन बाहा पर्व के मौके पर अपने पैतृक गांव स्थित जाहेर थान में आयोजित पूजा-अनुष्ठान में भाग लिया तथा राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पारंपारिक वेशभूषा में दिखे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा बेहतर विधि व्यवस्था का संधारण एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र सिन्हा सहित कई जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आस-पास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रामगढ़ जिला स्थित अपने पैतृक आवास नेमरा में आज गोला प्रख...

गढ़वा : हरिहरपुर ओपी भवन बनाने को लेकर आज पुन: सोमवार को गढवा उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान तथा कांडी प्रखंड के बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया ।

पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी +917979886793 गढ़वा जिला के अंतर्गत काण्डी प्रखंड पंचायत मझिगांवा गांव स्थित आजाद नगर टोला के समीप बजरंगबली मंदिर के पास हरिहरपुर ओपी का भवन बनाने को लेकर आज पुनः सोमवार को गढवा उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान तथा कांडी प्रखंड के बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया .बताते चले कि इससे पूर्व बुधवार को मापी कराया गया था इसके बाद हरिहरपुर के ग्रामीणों के द्वारा आज स्थानों को देखा गया . जिसमें एक जगह जो हरिहरपुर ओपी के समीप है वह पहले से विवादित है इस पर सहमति नहीं बन सका .इस संदर्भ मे उपायुक्त ने कहा ओपी का भवन बनाने के लिए विवादित जमीन नहीं चाहिए अगर सही जमीन कोई भूमि दाता देंगे तो उचित होगा .इसके लिए तीन दिनों का समय दिया गया है . इसके अलावे मझिगांवा स्थित जो जमीन है उस फिर से मापी कराने का आदेश दिया .कांडी प्रखंड के अंचल अधिकारी जोहान टुडु को . मझिगांवा गांव के स्थानीय ग्रामीण राजन चौबे, सोनु चौबे, शिवभजन यादव, शंभु राम, चंद्रिका राम,नंदु राम, प्रवेश राम, धर्मेन्द्र यादव, तुषार मिश्र, प्रदीप चौधरी आदि ने बताया कि इससे उपयुक्त और कोई जगह नहीं ह...

Jslps में कैडर की मानदेय में की जाए बढ़ोतरी- संदीप सरकार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 Jslps में कार्यरत सभी कैडर दीदी ने अपनी मांगों के लिए किए जिला स्तरीय बैठक। पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के मेमोरियल मैरिज हॉल में दिनांक 01/10/2024 को झारखंड राज्य आजीविका ऑल कैडर संघ की बैठक कर  ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी जेएसएलपीएस के तहत 1500 रू मानदेय पर कई वर्षों से कम कर रही महिलाओं ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दि है। कार्यक्रम में मंच का संचालन किरण सिंह ने किया।  युवा नेता सह छतरपुर पाटन विधानसभा से भावी स्थानीय विधायक उम्मीदवार संदीप सरकार ने काहा की Jslps के माध्यम से संचालित समूह ग्राम संगठन गठन से लेकर के उसकी देखरेख दीदियों को छोटे-छोटे रे दिलवा कर आज भी का कार्य से जोड़ना और सच में एस समय वापस करवाना, समय-समय पर संचालित अन्य कार्य जैसे मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना, कोरोना काल में सर्वे और सभी तरह ऐसी कार्य को गांव-गांव और घर-घर जाकर इन्ही कैडर दीदीयो के द्वारा किया जाता है जिनकी कार्य के अनुसार मानदेय बढ़ोतरी किया जाए। ह...

पलामू पुलिस की बड़ी कामयाबी, डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से 6.5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.

पलामू सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर उठाई वर्षों से लंबित दो रेल परियोजनाओं की मांग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू*- *माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली में माननीय रेल मंत्री भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दो लंबित महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं क्रमशः गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज एवं बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नई रेल लाइन निर्माण से संबंधित विस्तृत चर्चा की।* श्री राम ने कहा कि मैं वर्ष 2014 से ही दोनों महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने हेतु संसद में एवं पत्राचार तथा रेलवे मंडल संसदीय समिति की बैठकों के माध्यम से लगातार मामले को उठा रहा हॅू। पलामू संसदीय क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गया-रफीगंज इमामगंज-डालटनगंज नईt रेलवे लाइन परियोजना का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय। यह परियोजना स्वीकृत है लेकिन कम प्राथमिकता के कारण रुकी हुई है। बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नई रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाय। यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक व...

रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 9 दिसंबर को पूर्ण हुआ

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 9 दिसंबर को पूर्ण हो गया रांची से आए हुए श्याम सुंदर जी महाराज जी के द्वारा सारी पूजन एवं यज्ञ शाला में पूर्णाहुति देकर श्री रानी सती दादी जी 12 सती श्री गणेश जी भगवान एवं श्री हनुमान जी को उनके मंड में स्थापित करके किया गया इस अवसर में पूरा समाज वहां पर मौजूद था इससे पहले दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया उन्हें चूड़ी बनाई गई एवं चुनरी उड़ाई गई समाज के सभी लोगों के द्वारा उनकी पूजा की गई 56 भोग महाप्रसाद चढ़ाया गया मंदिर की भव्यता उसके मंड की भव्यता गुंबद की सुंदरता देखने लायक थी रांची से आए श्री रतन जी जालान के द्वारा दादी जी का विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना किया गया वह रांची से रानी सती मंदिर के मुख्य ट्रस्टी हैं  इस अवसर पर श्री रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें 4000 लोगों के खाने की व्यवस्था थी इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज जी तुलस्यान ने बताया कि अब यह ...

A To Z Coaching Centre बसरिया कला में बहुत धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

पलामू समाचार केंद्र दीपक तिवारी प्रतिनिधि मेदनीनगर पलामू पलामू:- चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत बसरिया कला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक और बच्चों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के 134 वीं जयंती केक काट कर मनाई ।और संस्कृति कार्यक्रम में भी हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने फिता काट किया । अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बोले कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार कि जरूरत है और हम सब मिलकर शिक्षा व्यवस्था को सुधार कर सकते हैं। मौके पर पंचायत बसरिया कला के मुखिया नीतीश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बोला की 5 सितम्बर 1888 ई में एक गरीब परिवार ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ।डाॅं राधाकृष्णन ने शिक्षा को पहला महत्व दिया था । डाॅं राधाकृष्णन जी से हम सबों के सिखने के ज़रूरत है। कोचिंग सेंटर के संचालक कंचन सर जी ने बोले कि डाॅं राधाकृष्णन ऐसे महान व्यक्ति थे कि प्रथम उपराष्ट्रपति,बाद में राष्ट्रपति बने, परंतु इसके पहले वे एक बेहतर शिक्षक थे। जीवन में प्रत्येक चरण में हमें सदैव शिक्षकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है ‌। ...

भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया पलामू जिला प्रभारी बनाए जाने पर लोगों ने दी बधाई

पलामू समाचार केंद्र  दीपक तिवारी  मेदिनीनगर प्रतिनिधि +917979886793  नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के इटको पंचायत निवासी हरिद्वार गुप्ता को पलामू जिला भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। जिसमें नावा बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद एवं प्रखंड कमेटी कार्यकर्ताओं ने हर्ष के साथ उनको बधाई व शुभकामनाएं दी। विज्ञापन