पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामू - गुरुनानक देव के 556 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर को डालटनगंज शहर में निकली भव्य शोभायात्रा का ‘खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप’ के सदस्यों ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया।
शोभायात्रा जैसे ही नावाटोली चौक के समीप पहुँची, खुला मंच के सदस्यों ने मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। ग्रुप की ओर से बड़ी संख्या में पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जिससे शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और नगरवासियों को गर्मी से राहत मिली। इस अवसर पर समूह के सदस्यों ने गुरुनानक देव जी के उपदेशों “नाम जपो, किरत करो और वंड छको”का पालन करते हुए सेवा भावना के साथ अपनी सहभागिता निभाई।
ग्रुप के सदस्य बबलू चावला ने बताया कि “गुरुनानक देव जी के आदर्श हमें एकता, मानवता और सेवा का संदेश देते हैं। खुला मंच इसी भावना से समाज के कार्यों में योगदान देता रहेगा।”
इस अवसर पर खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के नवीन तिवारी, राहुल मिश्रा,रितेश कुमार टिंकू, मिनी सिंह,राजकुमार गुप्ता,लाल बाबु,ललन सिन्हा,अरविंद अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल,मनीष ओझा,अमीत सिन्हा,विनित सिंह,पदमाकर वर्मा,विजय प्रसाद,नीरज राज, नवीन शरण, संतोष कुमार, विकास कुमार गुप्ता,आयुषी मिश्रा व आशी मिश्रा समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शोभायात्रा में भाग लेने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद,जल और नाश्ता वितरित किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष गूंजते रहे और शहर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment