पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामू - मेदिनीनगर परिसदन भवन में प्रेस वार्ता करते हुए पलामू भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम देश की आत्मा है इसी की रचना के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में देश भर में सामूहिक रूप से पूर्ण वंदे मातरम गायन कार्यक्रम की शुरुआत पूरे देश में एक साथ हो रही है। इस अवसर पर मेदिनीनगर में भी पूर्ण वंदे मातरम गायन दिनांक 7 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे गांधी मैदान मेदिनीनगर में किया जाएगा। जिसमें सभी राष्ट्रभक्त सहित छात्र युवा शिक्षाविद बुद्धिजीवी समाजिक धार्मिक सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े लोगों को शामिल होने की अपील की जा रही है।वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि आजादी की लड़ाई से ही वंदे मातरम देश के लोगों के दिल और दिमाग में है। इसी गीत को गा गाकर आजादी के लिए नौजवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। आज भी वंदे मातरम गीत से ही लोगों को आंदोलन करने की प्रेरणा मिलती रहती है।
प्रेस वार्ता में शिवकुमार मिश्रा, विजय ठाकुर, ज्योति पांडे ,छोटू सिंहा, श्वेतांग गर्ग, शुभम प्रसाद, मौजूद थे।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment