पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू - झारखंड सरकार ने पलामू जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एकत्वपूर्ण पहल की है. हाल ही में, झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, और मनिका के स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से एक डिजिटल ऑनलाइन स्मार्ट क्लास (उन्नत पाठशाला) का उद्घाटन किया. यह अत्याधुनिक शैक्षिक सुविधा गारु पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुजरूम और जयगीर गाँवों के बच्चों के लिए समर्पित है.
पुनर्वासित गाँवों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. क्योंकि कुजरूम और जयगीर गाँवों के इन परिवारों को पहले वन विभाग द्वारा पोलपोल कला नामक स्थान पर पुनर्वासित किया गया था. अपने मूल स्थान से विस्थापित होने के बाद, इन बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करना एक चुनौती थी. इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, झारखण्ड सरकार के तरफ से इस 'उन्नत पाठशाला' की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य उन्हें आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोडना है.
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment