पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
द आर डेट कैफे की तरफ से शहर मे पहली बार "द रैन पार्टी" का आयोजन किया जा रहा है, दिनांक 03 अगस्त दिन रविवार को स्थान रिवर व्यू रिज़ॉर्ट मे, समय दिन 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक! इस पार्टी मे आप आनंद ले सकते हैं श्रावणी और कृत्रिम बारिश का, साथ में गरमा गरम पकौड़े के साथ साथ चाय का और साथ मे होगी मौज मस्ती और बराती डांस भी, तो अगर आप भी लेना चाहते इस सावन मे बारिश का आनंद तो आप अपना टिकट बुक करा सकते है 7004987985 इस नंबर पे कॉल कर के या फिर टिकट आपको मिलेगा रिवर व्यू रिज़ॉर्ट द आर डेट कैफे मेन रोड़ शाहपुर, महफ़िल रेस्टुरेंट पोखरहा, मेडिकल कॉलेज के सामने!
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment