पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप गोड्डा देवघर मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए._
_घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है._
_घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दी गई. जिसके बाद दल बल के साथ प्रियरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और फिर इसकी जानकारी मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. इसके बाद सभी ने मिलकर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सीएचसी भेजा._
_स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए._
*👉हादसे पर सांसद निशिकांत दुबे ने जताया दुख*
_हादसे पर सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है. उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें._
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment