पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
*दिनांक 31 जुलाई 2025*
*आज लोकसभा में माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित चियाकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन कराने संबंधी अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया।*
श्री राम ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है। परंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। विदित है कि डालटनगंज से रांची - कलकता - राची - डालटनगंज एवं डालटनगंज पटना - वाराणसी - पटना - डालटनगंज के मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थी, परंतु कोई Airline चियांकी एयरपोर्ट की Technical Bidding में भाग नहीं लीं क्योकि चियांकी एयरपोर्ट की चाहरदीवारी सुरक्षित होने के संबंध में राज्य सरकार से कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। अब वह प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है और चाहरदीवारी सुरक्षित है। परन्तु राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में अन्य वांछित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे पलामू एवं आस-पास के जिले के निवासियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। यदि हवाई यात्रा की सुविधा डालटनगंज से रांची - कलकता - रांची - डालटनगंज एवं डालटनगंज - पटना - वाराणसी -पटना - डालटनगंज तक की प्राप्त हो जाती है तो इस क्षेत्र को औद्योगिकृत करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी।
माननीय सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार से मांग करता हॅू कि मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ कराने की कृपा की जाय।
*अलख दुबे*
*निजी सचिव*
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment