Skip to main content

खेत में करंट लगने से युवक की मौत, तीन घायल.

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड गांव में शुक्रवार की शाम खेत में काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे 25 वर्षीय युवक कुंदन कुमार सिंह की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हलुमाड गांव निवासी अलखदेव सिंह के नाती कुंदन कुमार सिंह खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से खेत के किनारे खड़ा एक जर्जर विद्युत पोल गिर पड़ा, जिससे उस पर लगे 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार सीधे ट्रैक्टर पर आ गिरे। करंट की चपेट में आने से कुंदन गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के दौरान आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। घायलों में देव कुमार सिंह, कुंदन की पत्नी और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं। घटना सूचना मिलने पर सतबरवा पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आनन- फानन में तुम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले जाय...

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित वृक्षारोपण एवं रक्षा सूत्र कार्यक्रम का आयोजन।

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
मो- 8340727986
हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना। इस पुनीत कार्य में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तथा हैदरनगर, हुसैनाबाद एवं मोहम्मदगंज प्रखंडों के सभी संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी, जल सहिया, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, किसान मित्र, पीडीएस डीलर, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठन सक्रिय भागीदारी करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं लोक जन चेतना मंच के अध्यक्ष प्रेमतोष कुमार सिंह (अधिवक्ता) ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण न केवल आवश्यकता है, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हर नागरिक अपने घर के सामने कम से कम एक पौधा लगाकर इस मुहिम को सफल बना सकता है। आपका साथ, हमारा प्रयास हर घर, एक पेड़।

Comments

पलामू समाचार केंद्र

झारखंड के देवघर में कांवड़ियों की बस ट्रक से टकराई, 18 की मौत, जल चढ़ाने आए थे श्रद्धालु

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप गोड्डा देवघर मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए._ _घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है._ _घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दी गई. जिसके बाद दल बल के साथ प्रियरंजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और फिर इसकी जानकारी मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. इसके बाद सभी ने मिलकर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सीएचसी भेजा._ _स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हादसे में 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए._ *👉हादसे पर सांसद निशिकांत दुबे ने जताया दुख* _हादसे पर सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है. उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के दे...

सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में चियांकी एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन की रखी मांग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 31 जुलाई 2025* *आज लोकसभा में माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित चियाकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन कराने संबंधी अति महत्वपूर्ण मामले को उठाया।* श्री राम ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के अंतर्गत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है। परंतु राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। विदित है कि डालटनगंज से रांची - कलकता - राची - डालटनगंज एवं डालटनगंज पटना - वाराणसी - पटना - डालटनगंज के मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थी, परंतु कोई Airline चियांकी एयरपोर्ट की Technical Bidding में भाग नहीं लीं क्योकि चियांकी एयरपोर्ट की चाहरदीवारी सुरक्षित होने के संबंध में राज्य सरकार से कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। अब वह प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है और चाहरदीवारी सुरक्षित है। परन्तु राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में अन्य वांछित का...

शिक्षक के घर बड़ी चोरी, गहरी नींद में सोते रह गए परिजन, चोर आराम से ले उड़े लाखों के जेवर-नकदी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* -  मेदिनीनगर शहर थाना अंतर्गत टीओपी-2 क्षेत्र के कांदू मोहल्ला में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शिक्षक शाश्वत कुमार के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने उस वक्त धावा बोला, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोरों ने मुख्य दरवाजे की ग्रिल को तोड़कर घर में प्रवेश किया और बड़ी ही सफाई से अलमारी में रखे लाखों रुपये के गहने और नकद राशि लेकर चंपत हो गए। हैरानी की बात यह है कि पूरी वारदात के दौरान घरवाले सोते ही रह गए और चोर बिना किसी डर या जल्दबाज़ी के आराम से चोरी कर फरार हो गए।सुबह जब घर के सदस्य जागे तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला और अलमारी खुली पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

श्रद्धालुओं को कलश देकर जलयात्रा का शुभाारंभा करते सदर थाना प्रभाारी संतोष गुप्ता

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- मेदिनीनगर में सावन माह के तीसरे सोमवारी को सदर प्रखंड के सुआ कौड़िया झरिवा आहर शिव मंदिर से श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह, मुख्य संरक्षक मुकेश कुमार गुप्ता समेत कई अतिथियों ने श्रद्धालुओं को कलश वितरण कर कलश यात्रा का शुभाारंभा किया। कलश यात्रा झरिवा आहर शिव मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग का  भ्रमण कर कोयल नदी पहुंचा। श्रद्धालुओं ने कोयल नदी से कलश में जल भरकर पुन: मंदिर परिसर आकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भागवान शिव का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व शांति की कामना की। इधर जलाभिषेक व कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल थे। जय भोलेनाथ हर हर महादेव के जयकारे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। मौके पर सदर थाना प्रभाारी संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि सावन माह में भागवान शंकर का पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने से मन्नत पूरा होता है। सावन में भागवान शंकर अपने ...

बाइक की टक्कर से महिला की मौत, एक युवक जख्मी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू : पांकी पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज से गोंगो रोड़ स्थित हल्दी ग़महेल के समीप एक बाइक सवार युवक ने महिला को मारी टक्कर हुई मौत, युवक बुरी तरह जख्मी। जिसके बाद उपचार के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया डॉक्टर शिव शंकर मुर्मू ने मृत घोषित किया। महिला की पहचान रीमा कुमार उम्र लगभग 55 पति स्व. बालगोविंद भुइयां पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के अंबाबार पंचायत के उछारा की रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक अजीत कुमार भुइयां उम्र लगभग 18 वर्ष पिता बृजन भुइयां ग्राम नवगढ़ थाना तरहंसी के रहने वाला है, जो बराज से गोंगो की ओर जा रहा था असंतुलित होकर महिला को मारी टक्कर मौके पर ही हुई मौत। पोस्टमार्टम के लिए MMCH मेदनीनगर भेज दिया गया है। पिपराटांड़ थाना Asi ललन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर युवक को हिरासत में ले गई है।

निगम दुकानदारों को तंग किया तो जाऊंगी उच्च न्यायालय.. अरुणा शंकर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू-  अभी वक्त है निगम खराब रोड का रख रखाव करें l प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने निगम द्वारा निगम के दुकानों का किराया 15 रुपया स्क्वायर फीट बढ़ाने का संकेत देने पर तीखी प्रक्रिया देते हुए कही ना मेरे कार्यकाल में कोई किराया बढ़ाया गया था और ना ही आगे बढ़ाने दिया जाएगा क्योंकि मुख्य बाजार का किराया के लिए जो लड़ाई माननीय उच्च न्यायालय में भाई श्रवण गुप्ता जी , विनोद अग्रवाल जी, गौरी भाई वगैरा ने लड़ी थी उसमें माननीय उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया था कि निगम के दुकानों का किराया नगर विकास के सचिव सभी किराएदारों के साथ बैठकर एक राशि तय करें परंतु अभी तक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया जबकि उस वक्त व्यवसाईयों द्वारा ₹2 किराया करने की मांग माननीय उच्च न्यायालय में रखी थी जबकि चार रुपए किराया अभी तक लोग जबरन देते आ रहे हैं l अब अगर इसके बाद भी मुख्य चौधराना बाजार से ज्यादा किराए की अपेक्षा निगम करता है तो इस बार मैं स्वयं माननीय उच्च न्यायालय जाऊंगी । प्रथम महापौर ने कहा रही ...

जान जोखिम में डालकर बिजली बनवाने को विवश हैं पूर्वडीहा गांव के लोग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू -  सरकार मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक और गांव गांव तक पहुंचाने की बात करती है लेकिन अभी भी जिला मुख्यालय से सटे गांव पूर्वडीहा में बिजली की स्थिति बहुत दयनीय रहती है । गर्मी का दिन हो या बारिश का मौसम हो बिजली प्रतिदिन फौल्ट में रहती है इसका मुख्य कारण है तार पोल का काफी पुराना होना और पोल तार काफी पुराने और कुव्यवस्थित तरीके से गांव गांव तक पहुंचना । जिस बिजली को गांधीपुर विद्युत उपकेंद्र से निकलकर 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पूर्वडीहा पहुंचना चाहिए उसके बदले अभी बिजली 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करती है वो भी रोड के किनारे किनारे पोल तार आने के बजाय खेत क्यारी और आहर के बीच से गुजरते हुए पूर्वडीहा तक पहुंचता है ।  पूर्वडीहा गांव निवासी समाजसेवी विकास दूबे ने बताया कि गांधीपुर से पूर्वडीहा तक सड़क के किनारे किनारे 11 हजार के लाईन में 70 प्रतिशत पोल और तार का काम हो चुका है जो 2 साल पहले पूर्ण हो चुका है बाकी का कुछ काम विभाग की उदासीनता के कारण बाकी रह गया है । इस संदर्भ ...

पलामू उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का किया निरीक्षण,अन्य पदाधिकारियों ने चैनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण.

पलामू समाचार केंद्र  प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो. 8340727986 पलामू: जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस शनिवार को चैनपुर पहुंची।यहां उन्होंने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस,दवा भंडारण,एमटीसी,अटेंडरों के बैठने वाले स्थानों,कोल्ड चेन का जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता,प्रसव गृह की स्थिति,जन औषधि केंद्र,बाथरूम की साफ सफाई,बिजली उपकरणों की स्थिति आदि की जांच की।इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता,दवाइयों की उपलब्धता,डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिती तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर चमन उपस्थित रहे। इसी तरह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरा,छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पीएचसी हूटार,हुसैनाबाद अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पीएचसी रामगढ़ का निरीक्षण किया गया।वहीं सदर एसडीएम ने बभंडीह,सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बसरिया,जिला भू-अर्ज...

खेत में करंट लगने से युवक की मौत, तीन घायल.

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के हलुमाड गांव में शुक्रवार की शाम खेत में काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे 25 वर्षीय युवक कुंदन कुमार सिंह की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हलुमाड गांव निवासी अलखदेव सिंह के नाती कुंदन कुमार सिंह खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से खेत के किनारे खड़ा एक जर्जर विद्युत पोल गिर पड़ा, जिससे उस पर लगे 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार सीधे ट्रैक्टर पर आ गिरे। करंट की चपेट में आने से कुंदन गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के दौरान आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। घायलों में देव कुमार सिंह, कुंदन की पत्नी और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं। घटना सूचना मिलने पर सतबरवा पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आनन- फानन में तुम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले जाय...

चोरी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल व नकदी बरामद

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* ====================== *पलामू पुलिस* *दिनांक – 01.08.2025* ====================== दिनांक 31.07.2025 को वादी रामाशीष साव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम खजुरी उर्फ दिपौआ, थाना नावाजयपुर, जिला पलामू द्वारा अपनी दुकान से दो मोबाइल फोन और ₹1500/- नकद चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर नावाजयपुर थाना कांड संख्या 34/25, दिनांक 01.08.2025, धारा 303(2)/334(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पूर्व के चोरी कांड संख्या 01/24 के आरोपी संतु उरांव उर्फ फुदू (उम्र करीब 20 वर्ष), पिता- सकेन्द्र उरांव, निवासी- तिसिबार, थाना- नावाजयपुर, हाल ही में जेल से बाहर आया था। उसके सत्यापन के क्रम में वह घर पर अनुपस्थित पाया गया। संदेह के आधार पर की गई छापामारी में डयनीखाड़ के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी गए दो मोबाइल फोन और ₹600/- नकद बरामद किए गए। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कांड में धारा 303(2)/334(1)/317(2) BNS के तहत...