पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
सरकार मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक और गांव गांव तक पहुंचाने की बात करती है लेकिन अभी भी जिला मुख्यालय से सटे गांव पूर्वडीहा में बिजली की स्थिति बहुत दयनीय रहती है । गर्मी का दिन हो या बारिश का मौसम हो बिजली प्रतिदिन फौल्ट में रहती है इसका मुख्य कारण है तार पोल का काफी पुराना होना और पोल तार काफी पुराने और कुव्यवस्थित तरीके से गांव गांव तक पहुंचना । जिस बिजली को गांधीपुर विद्युत उपकेंद्र से निकलकर 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पूर्वडीहा पहुंचना चाहिए उसके बदले अभी बिजली 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करती है वो भी रोड के किनारे किनारे पोल तार आने के बजाय खेत क्यारी और आहर के बीच से गुजरते हुए पूर्वडीहा तक पहुंचता है ।
पूर्वडीहा गांव निवासी समाजसेवी विकास दूबे ने बताया कि गांधीपुर से पूर्वडीहा तक सड़क के किनारे किनारे 11 हजार के लाईन में 70 प्रतिशत पोल और तार का काम हो चुका है जो 2 साल पहले पूर्ण हो चुका है बाकी का कुछ काम विभाग की उदासीनता के कारण बाकी रह गया है । इस संदर्भ में पूर्व में भी बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं लेकिन विभाग इस पर कोई पहल नहीं कर रहा है और आए दिन कभी भी बिजली में फौल्ट होते रहता है तथा दिन दिन भर या रात रात भर बिजली खराब रहता है ।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment