पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हुसैनाबाद/हैदर नगर: हरित भविष्य की ओर एक मजबूत कदम — लोक जन चेतना मंच के तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण जनसहभागिता आधारित अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को दंगवार से भीमराज मोहम्मदगंज तक सड़क किनारे स्थित वृक्षों की पूजन, रक्षा सूत्र बांधने तथा खाली स्थानों पर पौधारोपण का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस पर्यावरणीय पहल की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार से होगी। इसके पश्चात कार्यक्रम क्रमशः हैदरनगर (10:30 से 11:30 बजे तक) एवं मोहम्मदगंज (11:30 से 12:30 बजे तक) में सम्पन्न होगा। इस अभियान का समापन भीमराज मोहम्मदगंज में एक मानस श्रृंखला के रूप में किया जाएगा, जिसमें सहभागीगण वृक्षों की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य वृक्षों के प्रति सम्मान, संरक्षण और संवेदनशीलता की भावना को सामाजिक स्तर पर सुदृढ़ करना। खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण कर हरित पट्टी का विस्तार करना। आम नागरिकों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ते हुए सामूहिक जागरूकता का निर्माण करना...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामू- प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, पलामू के उपस्थिति में विशेष वाहन परमिट कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर कैंप में आये 25 से ज़्यादा वाहन चालको में कुल 16 तीन पहिया वाहन चालको को हाथो-हाथ परमिट निर्गत किया गया, एवं कुछ वाहनो का इन्शुरेन्स फेल होने के कारण उनका परमिट एक से दो दिनों में निर्गत किया जाएगा ।मौके पर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार पलामू श्री मनीष कुमार , जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जीतेन्द्र कुमार यादव, मोटर यान निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा सभी व्यवसायिक वाहन स्वामियों को भी जल्द से जल्द अपने वाहन का परमिट निर्गत कराकर ही वाहन के परिचालन करने की संयुक्त अपील की गई। कैंप का मुख्य उद्देश्य व्यवसायिक वाहनों के द्वारा पलामू जिले से परमिट बनवाने में उनके होने वाली कठिनाईयों को दूर करते हुये उन्हें अपने गृह जिले से ही परमिट प्राप्त कर चलने हेतु प्रेरित किया जाना है। परमिट की अनुलब्धता या बिना परमिट के वाहन के परिचालन पर मोटरवाहन अधिनियम की संगत धारान्तर्गत अधिरोपित अर्थदण्ड की राशि 10 हज़ार एवं अधिक की हो सकती है। इस परिप्रेक्ष्य में परिवहन प्राधिकार पलामू के द्वारा स्थनीय व्यवसायिक वाहनों के वाहन स्वामियों को संबोधित करते हुये विस्तार में बताया गया कि परमिट की प्रक्रिया ऑनलाइन परिवहन वेवसाईट से की जाती है। परमिट के आवेदन पर अपने वाहन संख्या के साथ चेसिस नंबर डालने के पश्चात 150 रुपए का आवेदन शुल्क लगता है । दुबारा से न्यू परमिट मेन्यू पर जाने पर आवेदन शुल्क डीजल/पेट्रोल ऑटो पर 3000 रुपए और सवारी वाहन/बॉलरो/पिकअप/मालवाहन गाड़ियों में 9000 रुपए का शुल्क ऑनलाइन लगता है । इसके अतिरिक्त जुर्माना जो देय होगा की निम्न विवरणी है ।
1. नए रजिस्ट्रेशन के 1 दिन से 30 दिन के अन्दर आवेदन करने में 300 रु,
2. 31 दिन से 60 दिन तक 1000 रु
3. 61 दिन से 90 दिन तक 3000 रु
4. 91 दिन से 3000 के अलावा 500 रु प्रति माह जो अधिकतम 10,000 रु तक जायेगा।
आपके द्वारा सभी प्रक्रिया ऑनलाइन करने के पश्चात सारे दस्तावेज कार्यालय में जमा किए जाएंगे । इसके अतिरिक्त अगर विभागीय निदेशानुरुप भी व्यवसायिक वाहन स्वामियों के द्वारा अपने वाहन का परिचालन बिना परमिट के पाये जाने पर जांच के दौरान अथवा इस जिले के निबंधित वाहनों के डेटाबेस से जानकारी प्राप्त कर बिना परमिट के परिचालन के निमित्त अधिनियम अन्तर्गत अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा। परमिट आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ 1. अपडेटेड इंश्योरेंस, 2. अपडेटेड रोड टैक्स, 3. वाहन का फिटनेस, 4. प्रदूषण प्रमाण पत्र, 5. रेडियम स्टीकर प्रमाण पत्र, 6. ऑटो छोड़ कर सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर का प्रमाण पत्र, 7. वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment