पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* *समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में आए दो दर्जन से अधिक आवेदन* *--------* उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने आमलोंगों से उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को हस्तानांतरित करते हुए समस्या समाधान का निदेश दिया। जनता दरबार में आमलोगों ने जमीन का मापी कराकर विवाद सुलझाने, अवैध रूप से जमीन की रजिस्ट्री करवाकर अवैध रूप से भवन निर्माण कराने, एग्रीमेंट द्वारा खरीदगी जमीन पर कब्जा जमाने, जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने आदि से संबंधित आवेदन जमा किए। ओम प्रकाश प्रसाद वैगरह ने शहर के बड़ा तालाब का गहरीकरण कार्य कराने को लेकर संबंधी समस्याएं रखी। मो. तसलीम अंसारी ने आदिख खारिज संबंधी आदेश पारित कराने की मांग की। वहीं सेवा निवृत शिक्षकों ने शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और समस्या से संबंधित आ...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद पर अब भारत आर-पार के मूड में है. भारतीय सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब बराबर कर लिया है. हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. लेकिन खबर इतनी ही नहीं है. इस ऑपरेशन से रिलेटेड एक जानकारी सामने आई है कि आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद की फैमिली इस हमले में खत्म हो गई है, जानकारी के है कि उसके परिवार के 14 लोग इसमें मारे गए हैं.
असल में आतंकी मसूद पाकिस्तान में बैठकर लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता रहा है. लेकिन अब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इसी में मसूद की फैमिली का द एंड हो गया है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी कि कौन-कौन मारा गया. इस ऑपरेशन की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है.
पहलगाम हमले का बदला
यह सब भारत की तरफ से तब हुआ है जब पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया. भारत सरकार ने पुष्टि की है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया जिससे पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.
'भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर'
सबको पता था कि भारत आतंकी हमले का बदला जरूर लेगा. और अब ऑपरेशन सिंदूर चल गया है. यह 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. यह ऑपरेशन भारत द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक सुनियोजित कदम था कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment