पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है, एक युवक ने घर में घुसकर सीमा हैदर का गला दबाने की कोशिश की है। पड़ोसियों की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला यूपी के गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा गांव की है। जहां पिछले कई महीनो से पाकिस्तान की सीमा हैदर रहती है।सीमा हैदर ने भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी रचाई थी। शनिवार 3 अप्रैल को गुजरात के रहने वाले तेजस झानी नाम के एक व्यक्ति ने सीमा पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक युवक सीमा के घर में घुसा और फिर उस पर हमला किया।
सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है, एक युवक ने घर में घुसकर सीमा हैदर का गला दबाने की कोशिश की है। पड़ोसियों की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला यूपी के गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा गांव की है। जहां पिछले कई महीनो से पाकिस्तान की सीमा हैदर रहती है।सीमा हैदर ने भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी रचाई थी। शनिवार 3 अप्रैल को गुजरात के रहने वाले तेजस झानी नाम के एक व्यक्ति ने सीमा पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक युवक सीमा के घर में घुसा और फिर उस पर हमला किया।
युवक ने पहले घर के दरवाजे पर लात मारी और फिर अंदर घुसने की सीमा हैदर का गला दबाने लगा। सीमा के चीखने पर कुछ लोग इक्ट्ठा हुए और फिर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। जिस शख्स ने हमला किया उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।आपको बता दें कि साल 2023 में पाकिस्तान से सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। उनका दावा था कि पबजी खेलते हुए नोएडा के रहने वाले सचिन के साथ उनकी मुलाकात हुई। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का दावा है कि सीमा हैदर ने हिंदू धर्म अपना लिया है, वो सनातनी महिला है।
बीते दिनों भारत में पाकिस्तान से आए सभी लोगों का वीजा रद्द करने की घोषणा की थी, जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि क्या सीमा भी वापस पाकिस्तान जाएगी। हालांकि सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि उनका मामला एटीएस के पास है, जहां सभी कागजात जमा है। वहीं भारत के राष्ट्रपति के समक्ष सीमा का मामला लंबित है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment