पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
======================
*पलामू पुलिस*
*दिनांक – 4 मई 2025*
====================== *पासपोर्ट मामलों के 99% निष्पादन हेतु पलामू पुलिस की प्रशंसा, पुलिस अधीक्षक महोदया ने पासपोर्ट शाखा को किया सम्मानित*
पलामू जिले की पासपोर्ट शाखा को राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है। राज्य में पासपोर्ट से जुड़े मामलों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों में पलामू का नाम शामिल किया गया, जहाँ 99% मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया।
इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पासपोर्ट शाखा और उसमें कार्यरत कर्मियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले की पुलिस टीम के कुशल कार्य, समर्पण और पारदर्शिता का प्रतीक है।
पुलिस अधीक्षक महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि “यह उपलब्धि पलामू पुलिस के लिए गर्व की बात है। पासपोर्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई और नागरिकों को समयबद्ध सेवा देना हमारी प्राथमिकता रही है और पासपोर्ट शाखा ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है।”
उन्होंने आशा जताई कि आगे भी इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए पलामू पुलिस नागरिकों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।
======================
*पुलिस अधीक्षक,*
*पलामू*
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment