पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...
पलामू समाचार केंद्र
इसी दौरान कर में भीषण आग लग गई। आगजनी इतनी भयावह थी कि ड्राइवर को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। इधर मॉर्निंग वॉक करने और ड्यूटी जाने वाले लोग तमाशबीन होकर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे।
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। चलती कर में भीषण आग लग गई, इस घटना में कार के अंदर बैठे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया पार्क के करीब की है।
जानकारी के मुताबिक कार के अंदर गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग भयावह स्थिति में पहुंच गई। ड्राइवर की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक कार चालक कदमा मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था।
इसी बीच कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम को खबर दी गई, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती, तब तक आग में कर जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी थी। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment