पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *मेदिनीनगर।* योग हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है। यह तनाव, चिंता और अवसाद को कम करता है, लचीलापन और ताकत बढ़ाता है और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाता है। संत मरियम स्कूल ने नई पहल की शुरुआत करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन करेगा, ताकि समाज इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सके। उक्त बातें संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कही। आगे उन्होंने कहा कि संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन जिले के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राजीव शरण जी के सानिध्य में योगाभ्यास करते हैं। साथ-ही-साथ, उन्हें इस तरह से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे शिविर में योग का प्रशिक्षण देकर समाज को लाभान्वित कर सकें। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे आपरेशंस से नक्सली बौखला गये हैं। बौखलाये नक्सलियों ने एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने लोहरदगा जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में जमकर तांडव मचाया। एक व्यक्ति को जहां गोली मार दी, तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों में आग लगा दी, वहीं सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है। दरअसल लातेहार जिले में नक्सलियों के कमजोर होने के बाद से नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते थे।
काफी वक्त के बाद नक्सलियों ने इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें वाहनों को जलाने के साथ-साथ एक व्यक्ति को गोली भी मार दी। संभावना जताई जा रही है कि अपने समाप्त हो रहे वर्चस्व को कायम रखने के लिए नक्सलियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। लातेहार का ओरसापाट का इलाका छत्तीसगढ़ से बिल्कुल सटा है। इस दुर्गम जगह पर एक सड़क का निर्माण चल रहा है। रात में 10 की संख्या में नक्सली घटनास्थल पर पहुंचे और वहां खड़ी एक जेसीबी में आग लगा दी।इसी दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब को कब्जे में लिया और पिटाई करने के बाद उसे गोली मार दी, जिससे अयूब की घटनास्थल पर ही जान चली गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान नक्सलियों ने नारेबाजी भी की।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment