पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *मेदिनीनगर।* योग हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है। यह तनाव, चिंता और अवसाद को कम करता है, लचीलापन और ताकत बढ़ाता है और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाता है। संत मरियम स्कूल ने नई पहल की शुरुआत करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन करेगा, ताकि समाज इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सके। उक्त बातें संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कही। आगे उन्होंने कहा कि संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन जिले के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राजीव शरण जी के सानिध्य में योगाभ्यास करते हैं। साथ-ही-साथ, उन्हें इस तरह से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे शिविर में योग का प्रशिक्षण देकर समाज को लाभान्वित कर सकें। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI
संदिक चौक पर ट्रैफिक जांच अभियान: बिना हेलमेट, लाइसेंस और नशे में ड्राइविंग पर 30,785 रुपये का जुर्माना
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793सादिक चौक पर चार पहिया वहान एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक ट्रिपल लोड, बगैर हेलमेट, तथा कुछ बगैर लाइसेंस के थे जिसमें से 10 दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ी सभी गाड़ियों को शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया है। सभी गाड़ियों का चालान फाइन हेतु जिला परिवहन कार्यालय पलामू fine hetuभेजा गया है। दिनांक 29 4 2025 को जिला परिवहन कार्यालय से 07 दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइंन राशि 17,150 आया एवं 01 टेंपो सवारी गाड़ी पकड़ा गया था जिसका चालक शराब पीकर चला रहे थे उनका गाड़ी का चालान फाइंन राशि 10,185 रुपया आया एवं 03 ई-रिक्शा सवारी गाड़ी का चालान फाइन राशि 3450 आया है।टोटल चालान फाइन राशि 30,785 रुपया आया है । जय हिंद सर यातायात पुलिस पलामू।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment