पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *मेदिनीनगर।* योग हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है। यह तनाव, चिंता और अवसाद को कम करता है, लचीलापन और ताकत बढ़ाता है और ऊर्जा के स्तर को बेहतर बनाता है। संत मरियम स्कूल ने नई पहल की शुरुआत करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविर का आयोजन करेगा, ताकि समाज इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सके। उक्त बातें संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कही। आगे उन्होंने कहा कि संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चे प्रतिदिन जिले के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राजीव शरण जी के सानिध्य में योगाभ्यास करते हैं। साथ-ही-साथ, उन्हें इस तरह से तैयार किया जा रहा है, ताकि वे शिविर में योग का प्रशिक्षण देकर समाज को लाभान्वित कर सकें। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
14 वर्षीय भतीजी के रेप और मर्डर के आरोपी ने दुमका सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर जान दे दी.मृतक का नाम पवन राय है जिसे 14 वर्षीीय नाबालिग भतीजी के रेप और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया था जहां आज कैदियों ने उसे बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया। मसलिया थानाक्षेत्र के शिकारपुर के रहने वाले पवन राय पर आरोप था कि उसने 16 अप्रैल को देर शाम शौच के लिए खेतों में गई 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी का रेप किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।अगले दिन पुलिस ने पीड़िता का शव बरामद किया था।
पुलिस ने 27 अप्रैल को पवन राय को गिरफ्तार किया था, बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल से आरोपी ने भोजन-पानी छोड़ दिया था। आरोपी पवन राय ने खाना-पीना छोड़ दिया था गौरतलब है कि जब जेल प्रशासन को पवन राय के भोजन-पानी छोड़ देने की खबर मिली तो उसे समझाया। 30 अप्रैल से पवन ने खाना शुरू कर दिया था, आज वह नहाने के लिए बाथरूम में गया, आशंका है कि बाथरूम में ही उसने गमछे के सहारे फांसी लगा ली, उसे फंदे से लटकता देख साथी कैदियों ने नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, अस्पताल में डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई आरोपी की मौत
इस केस में जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने बताया कि बंदी को जीवित हालत में ही फंदे से नीचे उतारा गया था। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। संभवत, पश्चाताप में उसने ऐसा कदम उठा लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है कि आखिर पवन राय ने क्यों अपनी जान दी।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment