Skip to main content

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक, सुरक्षा और ट्रैफिक सुधार पर चर्चा

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:*  * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक, सुरक्षा और ट्रैफिक सुधार पर चर्चा

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई।

*पुलिस द्वारा निर्देश:*
सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी।

*कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* 
* गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती।
* कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग।
* वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था।
* शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत।
* ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग।
* भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए समय निर्धारण।
* खाद्य व सब्जी गाड़ियों को बाजार समिति परिसर तक सीमित करने का सुझाव।
* ट्रैफिक पुलिस के लिए माइक युक्त वाहन की मांग।
* अग्निशमन वाहनों की संख्या व ऊंचाई बढ़ाने की जरूरत, तथा मासिक मॉक ड्रिल आयोजित करने का सुझाव।
*पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा:*
"कारोबारियों द्वारा दिए गए सभी सुझाव अत्यंत सराहनीय हैं। इन सभी बिंदुओं पर विभागीय स्तर पर गहनता से चर्चा की जाएगी और जल्द से जल्द इन पर अमल किया जाएगा।"

इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों को यह भी भरोसा दिलाया कि यदि किसी प्रकार की रंगदारी या धमकी की शिकायत होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार सहित 44 से अधिक कारोबारी एवं चैंबर प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

झारखंड ने नक्सलियों का तांडव: मुंशी को गोली मारी और गाड़ियों में लगायी आग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे आपरेशंस से नक्सली बौखला गये हैं। बौखलाये नक्सलियों ने एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने लोहरदगा जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में जमकर तांडव मचाया। एक व्यक्ति को जहां गोली मार दी, तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों में आग लगा दी, वहीं सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है। दरअसल लातेहार जिले में नक्सलियों के कमजोर होने के बाद से नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते थे। काफी वक्त के बाद नक्सलियों ने इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें वाहनों को जलाने के साथ-साथ एक व्यक्ति को गोली भी मार दी। संभावना जताई जा रही है कि अपने समाप्त हो रहे वर्चस्व को कायम रखने के लिए नक्सलियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पु...

डॉक्टर ने इलाज कराने पहुंची नाबालिग से की छेड़खानी, गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा,हिरासत में आरोपी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रामगढ़ जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। इलाज कराने गई नाबालिग के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। घटना की जानकारी आग की तरह फैली और गुस्साए लोगों ने डॉक्टर को पीट दिया। क्या है मामला डॉक्टर जो लोगों की जान बचाते हैं, परंतु जब डॉक्टर ही हैवान बन जाए तो इलाज कराने मरीज कहां जाएं। दरअसल, एक डॉक्टर ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना पतरातू ब्लॉक मोड़ स्थित शिर्डी विनायक डेंटल क्लीनिक में हुई है, जहां डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर चंचल सरकार पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की दांत का इलाज कराने के लिए डेंटल क्लीनिक गई हुई थी, जहां डॉक्टर द्वारा लड़की के साथ जोर जबरदस्ती किया गया. इसी को लेकर पीड़िता ने छेड़खानी करने का आरोप डॉक्टर पर लगाया है.घटना की जानकारी मिलने पर गुस्साए लोगों ने डॉक्टर चंचल सरकार की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल चिकित्सक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक इ...

चलती कार बीच सड़क पर धू धू कर जली, ड्राइवर जिंदा जला

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। चलती कर में भीषण आग लग गई, इस घटना में कार के अंदर बैठे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया पार्क के करीब की है। जानकारी के मुताबिक कार के अंदर गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग भयावह स्थिति में पहुंच गई। ड्राइवर की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक कार चालक कदमा मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था। इसी दौरान कर में भीषण आग लग गई। आगजनी इतनी भयावह थी कि ड्राइवर को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। इधर मॉर्निंग वॉक करने और ड्यूटी जाने वाले लोग तमाशबीन होकर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। इसी बीच कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम को खबर दी गई, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती, तब तक आग में कर जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी थी। शव की पहचान नहीं हो सकी है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

पलामू: 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत समेत TSPC दस्ते से पुलिस की मुठभेड़, जंगल में भागे उग्रवादी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड रांची के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाको मे लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के जोनल कमांडर 1 शशिकांत दस लाख के इनामी एवं उसके दस्ता सदस्य 2 नगीना, 3. गौतम 4. मुखदेव एवं अन्य तरहसी थाना अंतर्गत ग्राम सिंजो, महअरी के जंगल मे कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हुए है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पलामू के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। जिसमे थाना प्रभारी तरहसी पु०अ०नि० निरज कुमार थाना प्रभारी पांकी पु०अ०नि० राजेश रंजन, थाना प्रभारी मनातू पु०अ०नि० निर्मल उरांव, स०अ०नि० अमलेश कुमार तरहसी थाना, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। जैसे ही गठित पुलिस पार्टी सिंजो, महुजरी के जंगल में पहुंची तो सामने से उग्रवादियों के द्वारा गोलिबारी शुरू कर दिया गया। पुलिस के द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए बोलने के बावजुद भी उग्रवादियों के द्वारा प...

रांची में 12 साल की नाबालिक के साथ दो दरिंदों ने 6 घंटे तक किया रेप

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रांची : रातू थाना क्षेत्र स्थित डंडई हेहल मार्ग से 12 साल की बच्ची किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची के साथ मारपीट भी की गई और उसका साथ रेप करते हुए वीडियो भी बनाया गया। घटना 16 अप्रैल की है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने रातू थाना में दो आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। रातू पुलिस इसकी जांच कर रही है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि बच्ची अपनी भाभी के साथ शादी समारोह में आयी थी। खाना खाने के बाद उसकी भाभी घर चली गई। लेकिन बच्ची वहीं दोस्तों के साथ डांस करने लगी। रात 11 बजे वह अकेली घर जा रही थी इसी दौरान रातू थाना क्षेत्र के ही जामुनटोली निवासी सागर उरांव व दीपक उरांव ने उसे जबरन बाइक में बैठा लिया। फिर दोनों युवक बच्ची को गांव के किनारे वीरान पड़े एस्बेस्टस मकान में ले गये। उसके बाद मारपीट की। सागर ने लड़की के साथ रेप किया। वहीं, दीपक ने वीडियो बनाया। साथ ही किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

सीमा हैदर पर हमला: घर में घुसकर जानलेवा हमला, गला दबाने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है, एक युवक ने घर में घुसकर सीमा हैदर का गला दबाने की कोशिश की है। पड़ोसियों की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला यूपी के गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा गांव की है। जहां पिछले कई महीनो से पाकिस्तान की सीमा हैदर रहती है।सीमा हैदर ने भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी रचाई थी। शनिवार 3 अप्रैल को गुजरात के रहने वाले तेजस झानी नाम के एक व्यक्ति ने सीमा पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक युवक सीमा के घर में घुसा और फिर उस पर हमला किया। युवक ने पहले घर के दरवाजे पर लात मारी और फिर अंदर घुसने की सीमा हैदर का गला दबाने लगा। सीमा के चीखने पर कुछ लोग इक्ट्ठा हुए और फिर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। जिस शख्स ने हमला किया उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आपको बता दें कि साल 2023 में पाकिस्तान से सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। उनका दावा था कि पबजी खेलते हुए नोएडा के रहने वाले सचिन के साथ उन...

जवानों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ही तीन जवान की हुई मौत, गाड़ी के उड़ गये परखच्चे

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 जवानों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। तीन जवान शहीद हो गये हैं। ये घटना उस वक्त घटी, जब सेना के जवानों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले (Ramban Accident) में हुई इस घटना में तीन जवानों की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर गयी। इस घटना में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था, जब बैटरी चश्मा के पास सुबह करीब 11.30 बजे यह दुर्घटना हुई। मिली जानकारी के मुताबिक सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान में जुट गयी। इस घटना में तीन जवान मौके पर ही मृत पाए गए। मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है और उनके शवों को खाई से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। गाड़ी का पूरी तरह से परखच्चा उड़ ...

रेप और मर्डर के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 14 वर्षीय भतीजी के रेप और मर्डर के आरोपी ने दुमका सेंट्रल जेल में फांसी लगाकर जान दे दी.मृतक का नाम पवन राय है जिसे 14 वर्षीीय नाबालिग भतीजी के रेप और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।  कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया था जहां आज कैदियों ने उसे बाथरूम में फंदे से लटका हुआ पाया। मसलिया थानाक्षेत्र के शिकारपुर के रहने वाले पवन राय पर आरोप था कि उसने 16 अप्रैल को देर शाम शौच के लिए खेतों में गई 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी का रेप किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी।अगले दिन पुलिस ने पीड़िता का शव बरामद किया था। पुलिस ने 27 अप्रैल को पवन राय को गिरफ्तार किया था, बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल से आरोपी ने भोजन-पानी छोड़ दिया था। आरोपी पवन राय ने खाना-पीना छोड़ दिया था गौरतलब है कि जब जेल प्रशासन को पवन राय के भोजन-पानी छोड़ देने की खबर मिली तो उसे समझाया। 30 अप्रैल से पवन ने खाना शुरू कर दिया था, आज वह नहाने के लिए बाथरूम में गया, आशंका है कि बाथरूम मे...

सड़क हादसे में बाइकसवार 2 युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्यमार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास बुधवार देर रात 2 मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर होने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चेटे गांव के चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रामगढ़ के सरहुआ गांव जा रहे थे जबकि काचन गांव के दोनों युवक रमकंडा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मुड़खुड़ गांव के पास दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण की मदद से इन घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. रमकंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद रंका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से फिर बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्फपताल रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही रमकंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए घायलों ...

झारखंड में 5 जिलों में 6 जगहों पर किया जाएगा मॉक ड्रिल

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, 7 मई को देशभर में नागरिक सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। झारखंड के पांच जिलों में कुल छह स्थानों पर यह मॉक ड्रिल की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, झारखंड के रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), गोड्डा और साहेबगंज जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इसके अलावा बोकारो जिले के गोमिया में भी नागरिक सुरक्षा के तहत मॉक ड्रिल की योजना है। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे, नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना का अभ्यास किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में नुकसान को न्यूनतम करना और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI