पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, 7 मई को देशभर में नागरिक सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। झारखंड के पांच जिलों में कुल छह स्थानों पर यह मॉक ड्रिल की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, झारखंड के रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), गोड्डा और साहेबगंज जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इसके अलावा बोकारो जिले के गोमिया में भी नागरिक सुरक्षा के तहत मॉक ड्रिल की योजना है।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे, नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना का अभ्यास किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में नुकसान को न्यूनतम करना और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment