पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *शिक्षा व स्वास्थ्य के सामंजस्य से पलामू को मिलेगी दिशा : अविनाश देव* *मेदिनीनगर।* स्थानीय रेडमा स्थित ग्रैंड जयश्री होटल में शनिवार को संत मरियम स्कूल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलामू प्रमंडल के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया। संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, पलामू प्रमंडल के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. राजीव नयन, ऑर्थो सर्जन प्रवीण सिद्धार्थ, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, वहीं चेयरमैन श्री देव ने सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर में संत मरियम स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया और ईसीजी, बीपी, शुगर जैसी कई अन्य जांचें भी करवाईं। तत्पश्चात् सभी चिकित्सकों ने शिक्षकों को संबोधित किया और स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उ...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
*समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में आए दो दर्जन से अधिक आवेदन*
*--------*
उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने आमलोंगों से उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को हस्तानांतरित करते हुए समस्या समाधान का निदेश दिया। जनता दरबार में आमलोगों ने जमीन का मापी कराकर विवाद सुलझाने, अवैध रूप से जमीन की रजिस्ट्री करवाकर अवैध रूप से भवन निर्माण कराने, एग्रीमेंट द्वारा खरीदगी जमीन पर कब्जा जमाने, जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने आदि से संबंधित आवेदन जमा किए। ओम प्रकाश प्रसाद वैगरह ने शहर के बड़ा तालाब का गहरीकरण कार्य कराने को लेकर संबंधी समस्याएं रखी। मो. तसलीम अंसारी ने आदिख खारिज संबंधी आदेश पारित कराने की मांग की। वहीं सेवा निवृत शिक्षकों ने शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और समस्या से संबंधित आवेदन दिए।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment