पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *शिक्षा व स्वास्थ्य के सामंजस्य से पलामू को मिलेगी दिशा : अविनाश देव* *मेदिनीनगर।* स्थानीय रेडमा स्थित ग्रैंड जयश्री होटल में शनिवार को संत मरियम स्कूल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलामू प्रमंडल के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया। संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, पलामू प्रमंडल के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. राजीव नयन, ऑर्थो सर्जन प्रवीण सिद्धार्थ, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, वहीं चेयरमैन श्री देव ने सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर में संत मरियम स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया और ईसीजी, बीपी, शुगर जैसी कई अन्य जांचें भी करवाईं। तत्पश्चात् सभी चिकित्सकों ने शिक्षकों को संबोधित किया और स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उ...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
======================
*पलामू पुलिस*
*दिनांक: 07 मई 2025*
======================
*अवैध शराब बरामदगी संबंधी कार्रवाई*
आज दिनांक 07/05/2025 को सदर थाना अंतर्गत ग्राम सुआ में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान एक किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह दुकान हरि ठाकुर (पिता नामालूम) द्वारा संचालित की जा रही थी।
*गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में निम्नलिखित प्रकार की अंग्रेजी शराब जप्त की गई:*
* Godefather 500ml – 08 पीस
* 8 PM Black 375ml – 04 पीस
* Sterling Reserve 375ml – 04 पीस
* Royal Stag 180ml – 05 पीस
* Royal Challenge 180ml – 01 पीस
* Sterling Reserve 180ml – 01 पीस
* Royal Stag 750ml – 02 पीस
* 8 PM Black 750ml – 02 पीस
* Godefather 650ml – 40 पीस
उक्त शराब की कुल मात्रा को विधिवत जप्त कर लिया गया है तथा संबंधित धाराओं के अंतर्गत अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सदर थाना पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आम जनमानस से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
======================
*पुलिस अधीक्षक,*
*पलामू*
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment