पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...
जिला मत्स्य कार्यालय में लूट का खुला खेल, झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने वित्त मंत्री से की शिकायत
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
डालटनगंज 5- 5-25
जिला मत्स्य कार्यालय में लुट का तांडव : सतीश कुमार
====================
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर जी से मुलाकात कर जिला मत्सय कार्यालय में लुट का खुला खेल का भंडाफोड़ किया है।झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि जिला मत्सय पदाधिकारी मो०कमरु जमा के नेतृत्व मे दलालों की टिम संवेदक बने हुए हैं। तमाम कर्मचारी भ्रष्टाचार के खेल में संलिप्त है। आवास का मामला हो, जाल बितरण समेत अन्य संशाधन बितरण का मामला हो, मत्सय बिज के बितरण का मामला हो। सब जगह दलाल फिट है, मच्छुआरो की लुट बदस्तूर जारी है। हाल मे एक मामला प्रकाश मेआया, नावाडीह रामगढ़ चैनपुर मे महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलोनी टोपनो को बतख पालन के लिये शेड का निर्माण के लिये काम मिला था। शेड निर्माण कर बतख पालने लगी, गरीब आदिवासी महिला कर्ज लेकर काम शुरु किया। मत्सय पदाधिकारी से जब अपनी पैसा लेने गई तो पता चला कि दलाल टाईप ठिकेदार के खाता मे भेज दिया गया है। एक कहावत है "माल महराज के मिर्जा खेले होरी" मालिक को पता नही लोग बाट कर पैसा खा लिए। ऐसी दर्जनों घोटाला घटना है। जल्द ही प्रकाश मे लाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल मे सतीश कुमार, जिला अध्यक्ष दाऊद केरकेट्टा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सलोमी टोपनो सचिव धर्मेंद्र चन्द्रवंशी शामिल थे।
दाऊद केरकेट्टा
जिलाध्यक्ष
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment