पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:* * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
अचानक एक आंख या दोनों आंखों का लाल होना
आंख गडना या रड़क होना
आंख में खुजली होना
आंखों की पलक में सूजन आना
प्रकाश के प्रति असहज होना
कीचड़ या गीड़ आना
सुबह में आंखों की पलक का सट जाना
आंख चिपचिपा रहना ।
सामान्य परिस्थितियों में आंखों में धुंधलापन नहीं होता है परंतु आंखों में पानी या कीचड़ के कारण धुंधला भी दिख सकता है
बचाव :
काला चश्मा पहनें ।
अनावश्यक अपनी आंखों को न छुए ।
हमेशा अपनी आखों को सामान्य एवं स्वच्छ पानी से धोए ।
फ्लू वाले व्यक्तियों से दूर रहे ।
फ्लू वाले व्यक्तियों से दूर से बात करें ।
फ्लू वाले व्यक्ति द्वारा उपयोग में की जाने वाली किसी भी वस्तु को न छुए ।
आंख पोछने के लिए स्वच्छ रूमाल या तौलिए का उपयोग करें ।
पूर्व से आई ड्रॉप उपयोग करने से कोई लाभ नहीं होगा न हिं इससे बचा जा सकता है ।
सतर्कता एवं सावधानियां से ही बचा जा सकता है ।
Comments
Post a Comment