Skip to main content

पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी औकात, तीन घंटे में कर दिया सीजफायर का उल्लंघन; जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और फायरिंग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समझौते को महज तीन घंटे में ही पाकिस्तान ने तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन हमले और भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। जहां पाकिस्तान ने शनिवार (10 मई) को अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जबकि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद ऐसा किया गया। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव फिर से बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना ने उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ, राजौरी, मेंढर, जम्मू, सुंदरबनी, आरएस पुरा, अरनिया और कठुआ के इलाकों में ताबड़तोड़ गोलाबारी की। वहीं, जम्मू के पलांवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं। इसके अलावा बारामूला में विस्फोटों की खबरें आईं, और एक ड्रोन को मार गिराए जाने और क्षेत्र में एक संदिग्ध मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) देखे जाने की खबरें आईं हैं। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 190 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई

 पलामू समाचार केंद्र 
दीपक तिवारी
+917979889793
 झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 190 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 87, बोकारो से 18, देवघर से 6, धनबाद से 7, पूर्वी सिंहभूम से 30, गढ़वा से 4, गुमला से 2, हजारीबाग से 5, जामताड़ा से 1, खूंटी से 4, कोडरमा से 4, लोहरदगा से 3, पलामू से 9, रामगढ़ से 6, साहिबगंज से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 3, राज्य में कुल आंकड़े 112121 हुए।

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 112121पोजिटिव केस, 1585 सक्रिय केस, 109532 ठीक, 1004 मौतें शामिल।

आज कोरोना से 3 मरीजों की मौत

Comments

पलामू समाचार केंद्र

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला, देर रात थर्रा उठा पाकिस्तान

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। देर रात बड़ी खबर आई है, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। दो सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में स्थित मदरसा भी भारतीय हमले का शिकार हुआ है। जानकारी के अनुसार यह सेमिनरी (मदरसा) आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना है।  पाकिस्तानी टीवी चैनल ने बुधवार को खबर दी है कि पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों में और क्षेत्र के दो अन्य स्थानों पर कई जोरदार विस्फोट सुने गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद मुजफ्फराबाद की बिजली गुल हो गई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि विस्फोट किस कारण से हुए। भारतीय सेना ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। उधर, पाकिस्तानी सुरक्ष...

देश तैयार है! हमले से निपटने की रिहर्सल कल…ये हैं देश के वो 244 जिले जहां कल होगी मॉक ड्रिल, देखिए पूरी लिस्ट देखिए

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नई दिल्ली, 6 मई 2025 — भारत सरकार ने 7 मई को देश के 244 नागरिक सुरक्षा जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह अभ्यास हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन की आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया देने की क्षमता का परीक्षण और सुधार करना है। नई दिल्ली, 6 मई 2025 — भारत सरकार ने 7 मई को देश के 244 नागरिक सुरक्षा जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह अभ्यास हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन की आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया देने की क्षमता का परीक्षण और सुधार करना है। यही कारण कि जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. मॉक ड्रिल को लेकर एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें देश भर के 244 जिलों के नाम शामिल हैं. इन जिलों आज से ही पूरी तैयारियां शुरू ...

झारखंड में 5 जिलों में 6 जगहों पर किया जाएगा मॉक ड्रिल

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, 7 मई को देशभर में नागरिक सुरक्षा से संबंधित मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। झारखंड के पांच जिलों में कुल छह स्थानों पर यह मॉक ड्रिल की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, झारखंड के रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), गोड्डा और साहेबगंज जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इसके अलावा बोकारो जिले के गोमिया में भी नागरिक सुरक्षा के तहत मॉक ड्रिल की योजना है। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के सायरन बजाए जाएंगे, नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना का अभ्यास किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में नुकसान को न्यूनतम करना और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

पलामू: किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, सदर थाना पुलिस की छापामार कार्रवाई

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* ====================== *पलामू पुलिस* *दिनांक: 07 मई 2025* ====================== *अवैध शराब बरामदगी संबंधी कार्रवाई* आज दिनांक 07/05/2025 को सदर थाना अंतर्गत ग्राम सुआ में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान एक किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह दुकान हरि ठाकुर (पिता नामालूम) द्वारा संचालित की जा रही थी। *गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में निम्नलिखित प्रकार की अंग्रेजी शराब जप्त की गई:*  * Godefather 500ml – 08 पीस * 8 PM Black 375ml – 04 पीस * Sterling Reserve 375ml – 04 पीस * Royal Stag 180ml – 05 पीस * Royal Challenge 180ml – 01 पीस * Sterling Reserve 180ml – 01 पीस * Royal Stag 750ml – 02 पीस * 8 PM Black 750ml – 02 पीस * Godefather 650ml – 40 पीस उक्त शराब की कुल मात्रा को विधिवत जप्त कर लिया गया है तथा संबंधित धाराओं के अंतर्गत अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सदर थाना पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रह...

पाक भारत टेंशन के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793  भारत-पाक तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (महा) ने बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, एमएचए से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य 7 मई को सुचारू तरीके से नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए इस आदेश का समय काफी अहम है क्योंकि ये आदेश ऐसे समय में जारी किया गया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है और कभी भी जंग छिड़ने जैसा माहौल है। पिछली बार ऐसा अभ्यास 1971 में किया गया था, जिस साल भारत और पाकिस्तान के बीच दो मोर्चों पर युद्ध हुआ था। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों को भेजे गए निर्देश में निम्नलिखित तरह के मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए हैं।  हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण देना। हमले की स्थिति में क...

बिग ब्रेकिंग: Operation Sindoor: जैश के सरगना मसूद अजहर की फैमिली खत्‍म; परिवार के 14 लोग मारे गए

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद पर अब भारत आर-पार के मूड में है. भारतीय सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब बराबर कर लिया है. हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. लेकिन खबर इतनी ही नहीं है. इस ऑपरेशन से रिलेटेड एक जानकारी सामने आई है कि आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद की फैमिली इस हमले में खत्म हो गई है, जानकारी के है कि उसके परिवार के 14 लोग इसमें मारे गए हैं. असल में आतंकी मसूद पाकिस्तान में बैठकर लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता रहा है. लेकिन अब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इसी में मसूद की फैमिली का द एंड हो गया है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी कि कौन-कौन मारा गया. इस ऑपरेशन की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है.  पहलगाम हमले का बदला यह सब भारत क...

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक, सुरक्षा और ट्रैफिक सुधार पर चर्चा

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने की। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई। *पुलिस द्वारा निर्देश:* सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों में हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाएं, जिनमें कम से कम 15–20 दिनों का रिकॉर्डिंग बैकअप हो। इससे किसी भी आपराधिक घटना की जांच में त्वरित सहायता मिलेगी। *कारोबारी संगठनों द्वारा पुलिस को दिए गए प्रमुख सुझाव:*  * गांधी उद्यान व कोयल नदी किनारे शाम 5 से रात 10 बजे तक पुलिस बल की तैनाती। * कोयल-शाहपुर ब्रिज पर जाम से निजात हेतु ट्रैफिक फोर्स की मांग। * वाहन जांच के दौरान ऑन स्पॉट चालान की व्यवस्था। * शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को चालू करने की जरूरत। * ज़ेब्रा क्रॉसिंग चिन्हित करने की मांग। * भारी वाहनों के शहर में प्रवेश क...

उपायुक्त के निदेश पर लगा जनता दरबार, एसडीओ ने सुनी समस्या

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू*  *समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में आए दो दर्जन से अधिक आवेदन*  *--------* उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने आमलोंगों से उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को हस्तानांतरित करते हुए समस्या समाधान का निदेश दिया। जनता दरबार में आमलोगों ने जमीन का मापी कराकर विवाद सुलझाने, अवैध रूप से जमीन की रजिस्ट्री करवाकर अवैध रूप से भवन निर्माण कराने, एग्रीमेंट द्वारा खरीदगी जमीन पर कब्जा जमाने, जमीन की ऑनलाइन रसीद कटवाने आदि से संबंधित आवेदन जमा किए। ओम प्रकाश प्रसाद वैगरह ने शहर के बड़ा तालाब का गहरीकरण कार्य कराने को लेकर संबंधी समस्याएं रखी। मो. तसलीम अंसारी ने आदिख खारिज संबंधी आदेश पारित कराने की मांग की। वहीं सेवा निवृत शिक्षकों ने शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिलाने का अनुरोध किया। इसके अलावा अन्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और समस्या से संबंधित आ...

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग का हुआ आयोजन

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर : पलामू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी), थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। अपराध की स्थिति और समाधान जिले में हत्या, लूट, डकैती, दहेज हत्या और साइबर क्राइम जैसे अपराधों की समीक्षा की गई। संबंधित थाना प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक महोदया ने निर्देश दिया कि चार साल से अधिक पुराने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। साइबर अपराध पर नियंत्रण बढ़ते साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित करने और लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गई। साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देने और त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। ...

चलती कार बीच सड़क पर धू धू कर जली, ड्राइवर जिंदा जला

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। चलती कर में भीषण आग लग गई, इस घटना में कार के अंदर बैठे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया पार्क के करीब की है। जानकारी के मुताबिक कार के अंदर गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग भयावह स्थिति में पहुंच गई। ड्राइवर की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक कार चालक कदमा मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था। इसी दौरान कर में भीषण आग लग गई। आगजनी इतनी भयावह थी कि ड्राइवर को कार से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। इधर मॉर्निंग वॉक करने और ड्यूटी जाने वाले लोग तमाशबीन होकर पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। इसी बीच कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम को खबर दी गई, लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती, तब तक आग में कर जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो चुकी थी। शव की पहचान नहीं हो सकी है। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI