Skip to main content

Posts

पलामू पुलिस की बड़ी कामयाबी, डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से 6.5 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक कार में साढ़े छह किलो अफीम के साथ एक युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है आपको बात दे कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक कुमार पांच लाख रुपये किलो की दर से बाजार में अफीम को बेचने वाला था और चतरा से अफीम की खरीदारी कर डालटनगंज में बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बलेनो कार व मोबाइल फोन भी जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण के आदेश पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने एक टीम गठित कर कारवाई की है.
Recent posts

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो.- 8340727986  अंचल के बड़ा बाबू 5500 रुपए लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू प्रमंडलीय एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, पलामू जिला के चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रूपए पैसा लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है, वादी से नकल निकालने के एवज में पैसा ले रहा था, गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है

मेदिनीनगर में जिम की पार्टनरशिप और लेन-देन को लेकर बीजेपी और JKLM के स्थानीय नेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर में जिम की पार्टनरशिप और लेन-देन को लेकर बीजेपी और JKLM के स्थानीय नेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह विवाद तब और गंभीर हो गया जब बीच-बचाव करने पहुँची पुलिस टीम पर ही हमला किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि JKLM नेता अनिकेत मेहता और बीजेपी नेता प्रधान सक्सेना के बीच जिम की साझेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सूचना पर टीओपी 2 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एएसआई संदीप राम के नेतृत्व में जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो आरोपियों ने पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को जान से मारने की धमकी भी दी गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को अपमानित करते हुए कहा कि वह जेल से बाहर निकलने के बाद उन...

झारखंड राज्य स्थापना दिवस:"Know your Tourist Place"के तहत CYCLOTHON का हुआ आयोजन

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* -  झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष “झारखण्ड @25”थीम के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार प्रातः 7 बजे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने हरी झंडी दिखाकर CYCLOTHON को रवाना किया।इस दौरान उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,डीएफओ सत्यम कुमार,सदर एसडीएम सुलोचना मीणा,एनडीसी नीरज कुमार,जिला खेल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक रतन सिंह,विभिन्न ग्रुप ऑफ साइकिलिस्ट समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा अपने-अपने साईकल संग शाहपुर किला की ओर रवाना हुए।इसके बाद हॉस्पिटल चौक,छःमुहान चौक,सदीक चौक होते हुए सभी साइकिलिस्ट व पदाधिकारी शाहपुर किला पहुंचे।यहां उपायुक्त ने राजा मेदिनीराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इसके बाद प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात किला का अवलोकन किया। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा के.जी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के बीच *गुड टच, बैड टच* जागरूकता अभियान चलाया गया

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* - *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा के.जी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के बीच *गुड टच, बैड टच* जागरूकता अभियान चलाया गया ।छात्राओं को टीम वरदान ने गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे इसे पहचाना जाए और सतर्क रहा जाए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि बच्चियों के प्रति लगातार बढ़ते यौन शोषण और हिंसा ने हमें इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया ताकि हमारी बच्चियां सावधान एवं सुरक्षित रहें। इस विषय पर बोलते हुए डॉक्टर अमितू सिंह ने कहा कि *लड़कियों को खतरा सिर्फ घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी है ।इसलिए घर एवं आसपास भी सजग रहने की जरूरत है* । सहायक उप निरीक्षक (सदर थाना ) माया कुमारी ने कहा कि *लड़कियों / महिलाओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है , महिला थाना आपकी ही सुरक्षा के लिए है वजब भी आपको कोई तंग करे , शोषण करने की कोशिश करे आप हमें महिला हेल्प लाइन नंबर.112 पर अवश्य सूचित करें* वहीं टीम वरदान की मंजू चंद्रा ने कहा *हर जाति , जनजाति ,हर धर्म और हर...

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संत मरियम स्कूल के पांच तीरंदाजों का चयन

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *मेदिनीनगर*। झारखंड तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 से 17 नवंबर तक जमशेदपुर के खेल परिसर में होने जा रही है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए संत मरियम आवासीय विद्यालय के पाँच उभरते हुए तीरंदाजों का चयन पलामू तीरंदाजी संघ द्वारा किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में प्रीतम राज, विशाल कुमार, इलावेनील सिंह, अभय कुमार और प्रीतम मेहता शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले एक वर्ष में अपनी मेहनत, अनुशासन और प्रदर्शन के दम पर तीरंदाजी में लगातार उत्कृष्टता दिखाई है। यही कारण है कि सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला है। स्कूल में आयोजित एक छोटे से समारोह में संत मरियम स्कूल के प्राचार्य कुमार आदर्श ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारे विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि ये सभी खिलाड़ी न केवल पलामू बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगे। तीरंदाजी में इन बच्चो...

रन फॉर झारखंड” के तहत दौड़ा मेदिनीनगर, डीसी-एसपी संग युवाओं ने दिखाई जबरदस्त ऊर्जा

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. डीसी समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत कराई। यह दौड़ समाहरणालय से शुरू होकर कचहरी, रेड़मा चौक होते हुए जी.एल.ए कॉलेज एथलेटिक्स स्टेडियम तक संपन्न हुई.इस दौरान युवा, विद्यार्थी, अधिकारी और स्वयंसेवक पूरे जोश और उमंग के साथ झारखंड के गौरव का संदेश देते हुए दौड़ते नजर आए.कई युवाओं ने हैप्पी बर्थडे झारखंड इन एडवांसके नारे भी लगाए, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया। जी.एल.ए कॉलेज पहुंचने पर लड़के और लड़कियों की श्रेणी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीसी समीरा एस और एसपी रीष्मा रमेशन ने मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीडीसी जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, डीआरडीए निदेशक सह जिला खेल पदाधिक...

लगभग दो लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक व नकदी की जब्त

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर। सोमवार (10 नवम्बर 2025) को पुलिस अधीक्षक, पलामू को गुप्त सूचना मिली कि काले रंग की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल (JH03AP-3034) से दो युवक ब्राउन शुगर लेकर डालटनगंज की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सदर, लालजी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सिंगराकला, अमानत नदी के पास एनएच-39 पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। वाहन जांच के दौरान पहुंचा मोड़ की ओर से संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से पुलिस जांच स्थल की ओर आते दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की सतर्कता से उन्हें पकड़ लिया गया। डीएसपी (परि.) राजीव रंजन की उपस्थिति में की गई तलाशी में युवकों के पास से करीब 21 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन, 2,660 रुपये नगद तथा उक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए युवकों की पहचान चिन्दु कुमार (23 वर्ष), पिता इश्वरी गुप्ता, निवासी जेलहाता बड़ा तालाब तथा अतुल रंजन सिंह (25 वर्ष), पिता बिजेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी जेलहाता मुर्गा मार...

डीसी ने कृषि,गव्य,मत्स्य, उद्यान,सहकारिता,भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* - उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मेदिनीनगर समाहरणालय सभागार में कृषि, गव्य,मत्स्य,उद्यान,सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।इस दौरान उन्होंने कृषि पदाधिकारी से कृषक समूहों का गठन,बीज वितरण,किसान पाठशाला आदि की जानकारी ली।उन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रखने के निर्देश दिये।इसी तरह उद्यान विभाग की समीक्षा में बनाना फार्मिंग,वेजिटेबल फार्मिंग,फ्लॉवर फार्मिंग आदि योजनाओं की जानकरी ली,बताया गया कि सूची अनुमोदन हो गया है एवं आपूर्तिकर्ताओं को आदेश दे दिये गये हैं।उन्होंने अर्बन फार्मिंग के तहत समाहरणालय परिसर में गार्डनिंग कराने की बात कही।मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा भौतिक लक्ष्य और भौतिक उपलब्धि के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी,बताया गया कि मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन आपुर्ति के 9300 प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 6240 के बीच वितरण किया गया है।वहीं 370 मत्स्य पालको...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस की चौकसी — बिहार से सटे सभी इंटर स्टेट बॉर्डर पर विशेष जांच अभियान जारी

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू*-- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पलामू पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पलामू जिले के बिहार सीमा से सटे थाना क्षेत्रों — पिपरा थाना, हरीहरगंज थाना, हैदरनगर थाना, जपला थाना, मनातू थाना, देवरी ओपी, नौडीहा ओपी एवं नौडीहा थाना — में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार सघन वाहन जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत वाहनों, यात्रियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि अवैध शराब, नकद राशि, हथियार, या अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की आवाजाही को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर यह जांच अभियान दिन-रात जारी है तथा प्रत्येक थाना प्रभारी को सतर्कता के साथ गश्ती एवं नाकाबंदी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पलामू पुलिस आम नागरिकों से भी अपील करती है कि वे चुनाव को लेकर शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना...