पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उन्हें जब अहसास हुआ कि लड़की मर गई है तो झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।(Gumla Gang Rape) आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद सुरसांग पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार और संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सुरसांग के एक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़क...
कंपनी के सेल्स पर्सन से बीडीएम पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल की चोरी, चोर ने फोन से स्टेटस अपडेट कर छोड़ा सुराग
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
नीलांबर पीतांबर पुर के ठकुराई दिदरी गांव निवासी चंद्र प्रकाश तिवारी पिता श्री विनोद तिवारी का मोबाइल बरकाकाना से डाल्टनगंज तक यात्रा करते हुए चोरी कर लिया गया वे बीडीएम पैसेंजर से उतरे तब पाया कि उनके पैकेट में मोबाइल नहीं है
थोड़ी देर मोबाइल न मिलने परेशान रहने के बाद उनके मोबाइल से एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ट्रेन में बैठे हुए ही स्टेटस अपडेट किया गया जिसकी सूचना उन्हें उनके भाई ने फोन करके दी जिससे उनका पूरा शक उस व्यक्ति पर जा रहा है और फोन करने पर उस व्यक्ति ने वादा किया कि डाल्टनगंज के 6 मुहान चौक पर वह उन्हें 5:00 बजे मोबाइल लौटा देगा लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं आया तो उन्होंने रेलवे थाना डाल्टनगंज में इस बाबत सनहा दर्ज कराया है रेलवे प्रशासन द्वारा फोटो से शिनाख्त कर जल्द ही मोबाइल चोर को पकड़े जाने एवं मोबाइल वापस दिलाने का आश्वासन दिया गया है
श्री तिवारी ने निवेदन किया कि जो कोई भी उस संदिग्ध व्यक्ति को यदि कोई पहचानते हो तो उन्हें खबर करें मोबाइल मिलने पर उचित इनाम दिया जाएगा क्योंकि उस फोन में उनकी कंपनी से जुड़े अनेकों महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हैं जिन्हें न प्राप्त करने पर उनकी नौकरी भी जा सकती है और उस व्यक्ति से भी से यह आग्रह किया है कि वह उनका फोन वापस कर दे ताकि उनकी नौकरी बच सके
Comments
Post a Comment