पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उन्हें जब अहसास हुआ कि लड़की मर गई है तो झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।(Gumla Gang Rape) आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद सुरसांग पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार और संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सुरसांग के एक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़क...
पंसा से हैदरनगर तक 7.5 KM सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों से 36.23 करोड़ की योजना मंजूर
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
*दिनांक 13 मई 2025*
माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के लगातार प्रयासों के फलस्वरुप पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के पंसा से हैदरनगर तक लगभग 7.505 किलोमीटर सड़क (कुल राशि 36 करोड़ 23 लाख रुपए) के लागत से निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से स्वीकृत की गयी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द उक्त सड़क के निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित की जाएगी।उक्त जर्जर सड़क के निर्माण हेतु स्थानीय ग्रामीण जनता के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।
माननीय सांसद ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण से जनता को आवागमन सुगम होगी।
श्री राम ने पलामू संसदीय संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की तरफ से उक्त सड़क के निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
*अलख दुबे*
*निजी सचिव*
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment