Skip to main content

गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मरा समझकर जंगल में फेंका

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उन्हें जब अहसास हुआ कि लड़की मर गई है तो झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।(Gumla Gang Rape) आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद सुरसांग पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार और संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सुरसांग के एक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़क...

पलामू एसपी ने बराही धाम पहुंचकर तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए कई दिशा निर्देश

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू- हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र के चर्चित बाराही धाम में 14 मई को 551 फीट ऊंची मां दुर्गा मंदिर व 151 फीट ऊंचा नवग्रह मन्दिर के निर्माण कार्य को लेकर होने वाले भूमि पूजन में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पावर स्टार पवन सिंह, भोजपुरी गायक गुंजन सिंह,शंकराचार्य ,रामभद्राचार्य व झारखंड बिहार समेत पूरे भारत वर्ष से हजारों की संख्या में साधु संतों व लाखों की संख्या में धार्मिक श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर जिलाभर में हलचल तेज हो गया है। सोमवार को पलामू पुलिस कप्तान रेशमा रमेशन,हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो,छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव,विश्रामपुर एसडीपीओ राजेश यादव,एसडीपीओ राजेश रंजन, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ल,हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार,इंस्पेक्टर सह हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी,हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना प्रभारी पार्वती कुमारी,हैदर नगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार,देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार, ,पु अ नि रमण यादव,बीरेंद्र मेहता, सहित जिला के आलाधिकारियों ने तपती धूप में निर्माण परिषर,कार्यक्रम स्थल,सीएम के आगमन ,सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड आदि स्थलों का विधिवत निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया। कार्यक्रम में झारखंड बिहार सहित देश के अन्य राज्यों से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, भोजपुरी कलाकार,कथा वाचक व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। वहीं 11 मई से 13 मई 2025 तक देश की प्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य गौरांगी गौरी जी द्वारा संध्या 6 बजे से प्रवचन की जा रही है।

13 मई को संध्या 3 बजे से भव्य झांकी निकाली जाएगी 
13 मई 2025 दिन मंगलवार को बराही धाम परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य झांकी निकाली जाएगी। झांकी बराही धाम परिसर से शुरू होकर सोन नदी के किनारे स्थित दंगवार होते हुए जपला तक जाएगी एवं पुनः बराही धाम पहुंचकर समाप्त होगी।

वहीं 14 मई को भक्ति रसों में हुसैनाबाद क्षेत्र सराबोर होगा।
आपको बता दें कि इससे पूर्व 2022 में यहाँ दक्षिण मुखी हनुमान जी की 105 फीट ऊंचा मूर्ति का निर्माण कराया गया।14 मई की दिन ऐतिहासिक होगा जिसदिन 551 फीट ऊंची विश्व की सबसे ऊंची दुर्गा मां एवं 105 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर की आधार शिला रखी जानी है। जिसमे सीने स्टार से लेकर राजनेता,धार्मिक प्रबुद्ध सन्त महात्मा आदि लोगो को आगमन हो रहा हैं। मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव, शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सह पलामू ज़िप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टूटू सिंह,इवेंट मैनेजर आकाश सिंहा,हुसैनाबाद प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी,मुखिया सुदामा यादव प्रिंस सिंह, अजीत सिंह,एंकर रवि सिंह कई लोग मौजूद रहे।

Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला, देर रात थर्रा उठा पाकिस्तान

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। देर रात बड़ी खबर आई है, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ ठिकानों पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। दो सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में स्थित मदरसा भी भारतीय हमले का शिकार हुआ है। जानकारी के अनुसार यह सेमिनरी (मदरसा) आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना है।  पाकिस्तानी टीवी चैनल ने बुधवार को खबर दी है कि पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों में और क्षेत्र के दो अन्य स्थानों पर कई जोरदार विस्फोट सुने गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटों के बाद मुजफ्फराबाद की बिजली गुल हो गई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि विस्फोट किस कारण से हुए। भारतीय सेना ने कहा कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। भारत ने स्पष्ट किया है कि इस कार्रवाई में किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। उधर, पाकिस्तानी सुरक्ष...

पाटन में असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर पर किया हमला

पलामू समाचार केंद्र  प्रतिनिधि मेदिनीनगर  धर्मेंद्र सिंह +917979886793 वर्तमान सरकार एवं वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था पर हमेशा से ही सवाल उठता रहा है, चाहे कितनी भी अच्छी कार्यशैली क्यों ना हो परंतु पक्षपात एवं पैसे लेकर मामले को दबाने का बात हमेशा से इन पर उठने आया है। ताजा मामला पलामू जिले के पाटन प्रखंड का है। जहां पाटन थाना क्षेत्र के चारदीवारी से सटे हॉस्पिटल में विगत रात्रि (शनिवार) अस्पताल परिसर में तीन व्यक्तियों द्वारा जबरन अस्पताल के मेडिकल सर्टिफिकेट को बदलने का प्रेशर दिया जा रहा था। आरोपितों में मिथिलेश सिंह, निमिया, काजरमा, अभिषेक सिंह एवं निर्भय सिंह का नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार तीनों हथियार से लैश होकर हॉस्पिटल पहुंचे और अपनी दबंगई दिखाकर मेडिकल सर्टिफिकेट को मनमानी ढंग से बदलने का दबाव डालने लगे। डॉक्टर द्वारा इसे असंवैधानिक बताये जाने पर तीनों जबरदस्ती पर उतर आए। जिसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया । बाद में निर्भय सिंह पिता दीपक सिंह पाटन ने यह स्वीकार कि हमसे गलती हो गई एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाट...

पलामू: किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, सदर थाना पुलिस की छापामार कार्रवाई

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* ====================== *पलामू पुलिस* *दिनांक: 07 मई 2025* ====================== *अवैध शराब बरामदगी संबंधी कार्रवाई* आज दिनांक 07/05/2025 को सदर थाना अंतर्गत ग्राम सुआ में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के दौरान एक किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह दुकान हरि ठाकुर (पिता नामालूम) द्वारा संचालित की जा रही थी। *गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में निम्नलिखित प्रकार की अंग्रेजी शराब जप्त की गई:*  * Godefather 500ml – 08 पीस * 8 PM Black 375ml – 04 पीस * Sterling Reserve 375ml – 04 पीस * Royal Stag 180ml – 05 पीस * Royal Challenge 180ml – 01 पीस * Sterling Reserve 180ml – 01 पीस * Royal Stag 750ml – 02 पीस * 8 PM Black 750ml – 02 पीस * Godefather 650ml – 40 पीस उक्त शराब की कुल मात्रा को विधिवत जप्त कर लिया गया है तथा संबंधित धाराओं के अंतर्गत अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सदर थाना पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रह...

पाकिस्तान ने दिखा दी अपनी औकात, तीन घंटे में कर दिया सीजफायर का उल्लंघन; जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और फायरिंग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समझौते को महज तीन घंटे में ही पाकिस्तान ने तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन हमले और भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। जहां पाकिस्तान ने शनिवार (10 मई) को अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जबकि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के कुछ ही घंटे बाद ऐसा किया गया। जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव फिर से बढ़ गया है। पाकिस्तानी सेना ने उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ, राजौरी, मेंढर, जम्मू, सुंदरबनी, आरएस पुरा, अरनिया और कठुआ के इलाकों में ताबड़तोड़ गोलाबारी की। वहीं, जम्मू के पलांवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं। इसके अलावा बारामूला में विस्फोटों की खबरें आईं, और एक ड्रोन को मार गिराए जाने और क्षेत्र में एक संदिग्ध मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) देखे जाने की खबरें आईं हैं। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

पंसा से हैदरनगर तक 7.5 KM सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों से 36.23 करोड़ की योजना मंजूर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 13 मई 2025*  माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के लगातार प्रयासों के फलस्वरुप पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के पंसा से हैदरनगर तक लगभग 7.505 किलोमीटर सड़क (कुल राशि 36 करोड़ 23 लाख रुपए) के लागत से निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से स्वीकृत की गयी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द उक्त सड़क के निर्माण हेतु निविदा प्रकाशित की जाएगी।उक्त जर्जर सड़क के निर्माण हेतु स्थानीय ग्रामीण जनता के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।  माननीय सांसद ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण से जनता को आवागमन सुगम होगी। श्री राम ने पलामू संसदीय संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की तरफ से उक्त सड़क के निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। *अलख दुबे* *निजी सचिव*  *माननीय सांसद पलामू* Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

बिग ब्रेकिंग: Operation Sindoor: जैश के सरगना मसूद अजहर की फैमिली खत्‍म; परिवार के 14 लोग मारे गए

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद पर अब भारत आर-पार के मूड में है. भारतीय सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब बराबर कर लिया है. हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. लेकिन खबर इतनी ही नहीं है. इस ऑपरेशन से रिलेटेड एक जानकारी सामने आई है कि आतंकी संगठन जैश के सरगना आतंकी अजहर मसूद की फैमिली इस हमले में खत्म हो गई है, जानकारी के है कि उसके परिवार के 14 लोग इसमें मारे गए हैं. असल में आतंकी मसूद पाकिस्तान में बैठकर लगातार भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचता रहा है. लेकिन अब भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और इस खास ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इसी में मसूद की फैमिली का द एंड हो गया है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी कि कौन-कौन मारा गया. इस ऑपरेशन की वजह से पाकिस्तान पूरी तरह बैकफुट में आ गया है.  पहलगाम हमले का बदला यह सब भारत क...

गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मरा समझकर जंगल में फेंका

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उन्हें जब अहसास हुआ कि लड़की मर गई है तो झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।(Gumla Gang Rape) आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद सुरसांग पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार और संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सुरसांग के एक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़क...

संत मरियम स्कूल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने की शिरकत

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *शिक्षा व स्वास्थ्य के सामंजस्य से पलामू को मिलेगी दिशा : अविनाश देव* *मेदिनीनगर।* स्थानीय रेडमा स्थित ग्रैंड जयश्री होटल में शनिवार को संत मरियम स्कूल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलामू प्रमंडल के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भाग लिया। संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, पलामू प्रमंडल के सुप्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. राजीव नयन, ऑर्थो सर्जन प्रवीण सिद्धार्थ, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा, डेंटिस्ट डॉ. राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, वहीं चेयरमैन श्री देव ने सभी चिकित्सकों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर में संत मरियम स्कूल के सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया और ईसीजी, बीपी, शुगर जैसी कई अन्य जांचें भी करवाईं। तत्पश्चात् सभी चिकित्सकों ने शिक्षकों को संबोधित किया और स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उ...

झारखंड में युवक का प्राइवेट पार्ट काटकर की बेरहमी से हत्या, पहुंची पुलिस तो उड़ गये होश

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 खूंटी: जिला पुलिस ने युवक का शव खूंटी चाईबासा सीमा से सटे कोचांग और बंदगांव क्षेत्र की सीमा से बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की शिनाख्त के लिए अड़की पुलिस ने बंदगांव एवं आसपास के थाना एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है. इस जघन्य हत्याकांड मामले की जांच खुद थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी गहराई से जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि खूंटी चाईबासा सीमा से सटे कोचांग और बंदगांव के सीमा पर स्तिथ बनकमा गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है. नक्सल और दुरुस्त इलाका होने के कारण पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर थाना ले आई. उन्होंने बताया कि शायद युवक को पहले बांधकर घटनास्थल लाया होगा और फिर उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसका प्राइवेट पार्ट काटा गया होगा. जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की जघन्य हत्या प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है Editor-In-Chief PUSHKA...