पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उन्हें जब अहसास हुआ कि लड़की मर गई है तो झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।(Gumla Gang Rape) आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद सुरसांग पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार और संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सुरसांग के एक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़क...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
खूंटी: जिला पुलिस ने युवक का शव खूंटी चाईबासा सीमा से सटे कोचांग और बंदगांव क्षेत्र की सीमा से बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवक की शिनाख्त के लिए अड़की पुलिस ने बंदगांव एवं आसपास के थाना एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है. इस जघन्य हत्याकांड मामले की जांच खुद थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी गहराई से जांच कर रहे हैं.
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि खूंटी चाईबासा सीमा से सटे कोचांग और बंदगांव के सीमा पर स्तिथ बनकमा गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है. नक्सल और दुरुस्त इलाका होने के कारण पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर थाना ले आई.
उन्होंने बताया कि शायद युवक को पहले बांधकर घटनास्थल लाया होगा और फिर उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसका प्राइवेट पार्ट काटा गया होगा. जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि इस तरह की जघन्य हत्या प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है

Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment