पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत कौड़िया पंचायत में यंग जागृति संघ द्वारा महासप्तमी पर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेक रंजन तिवारी उर्फ टुटु तिवारी शामिल थे। यंग जागृति संघ ने अतिथियों को बुके, फुल माला, गमछा व तलवार देकर भव्य स्वागत किया। श्री तिवारी ने श्रद्धालुओं को कलश देकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। मौके पर कौड़िया मुखिया कुमारी अंजना सिंह, पूर्व मुखिया कौड़िया सरिता देवी, पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह, मुख्य संरक्षक अजय चौधरी,अध्यक्ष सुबोध विश्वकर्मा, पंसस अजीत सिंह, बीस सूत्री सदस्य प्रेम प्रकाश ठाकुर, अनिल विश्वकर्मा, हृदया सिंह, अनुप सिंह, सुमन सिंह मलवा, विनित तिवारी, रविंद्र सिंह, उपाध्या सिंह, दीपक रजक, मुकेश पांडेय समेत कई लोग शामिल थे। इधर कलश यात्रा पूजा पंडाल से निकल कर मार्गों का भर्मण कर कोयल नदी तट तेलियाबांध पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर पुन: वापस आकर पूजा पं...
मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 19 कांदू मोहल्ला मैं सारे चंपा कल का पानी का लेयर छोड़ दिया
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 19 कांदू मोहल्ला मैं सारे चंपा कल का पानी का लेयर छोड़ दिया है जिससे लोगों को इस चल चलाती गर्मी में लोगों को परेशानी उठानी पर रही है पानी के लिए लोग दोपहर हो या रात 1 किलोमीटर पानी के लिए ज्योति आईटीआई के चंपा कल से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं वहां के लोग बताते हैं कि इस कांदू मोहल्ला मैं कुल 5 चंपा कल है लेकिन सभी का पानी का लेयर छोड़ दिया है अगर इसमें पाइप बढ़ा दिया जाता तो शायद पानी लोगों को मिल पाता लेकिन नगर निगम के द्वारा आज तक पहल नहीं किया गया यही कारण है कि हम लोग सुबह 6:00 बजे से ही पानी की तलाश में निकल जाते हैं 1 किलोमीटर दूर।
Comments
Post a Comment