पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना अंतर्गत पौलपोल अवस्थित सोनपुरवा में एक एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) से आगामी दूर्गा पूजा के लिए अवैध रूप से विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक दल का गठन किया। उक्त दल जब सोनपुरवा पहुँचा तो देखा की एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) ब्लू रंग का गाडी जिसका पंजियन संख्या JH09 B 8094 है पुलिस जीप को देखकर गाडी भगाने लगा जिसे पीछा कर उक्त गाडी को रूकने का ईशारा किया परंतु उक्त गाडी तेजी से भागने लगा जिसे घेरकर रोड पर पकड लिया गया एवं चालक को घेरे रखा। तलाशी नियमो का पालन करते हुए उक्त गाड़ी को चेक किया तो उक्त गाड़ी में 25 पेटी ROYAL GOLD CUP Extra Smooth WHISKY Special Reserve का विदेशी शराब पाया गया। इस संबंध मे पकड़े गये व्यक्ति से कागजात का माँग किया तो न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। ऐसी परिस्थिति मे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
मेदिनीनगर.
एलिट पब्लिक बी.एड. कॉलेज की प्रतिभावान छात्रा विद्यालक्ष्मी को विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान उन्हें सत्र 2021–23 में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 6 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा ।
कॉलेज के अध्यक्ष शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि विद्यालक्ष्मी की इस उपलब्धि ने हमारे कॉलेज को गौरवान्वित किया है और उसकी मेहनत ने इस मुकाम तक पहुंचाया हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदंबा सिंह ने कहा कि विद्यालक्ष्मी ने अपने अनुशासन, परिश्रम और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
सहपाठियों और शिक्षकों ने भी इस सम्मान पर विद्यालक्ष्मी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह सम्मान विद्यालक्ष्मी को विश्वविद्यालय की आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान जाएगा जिसमें उन्होंने अपने परिश्रम, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल अपने कॉलेज का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे पलामू क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment