Skip to main content

पलामू: सतबरवा पुलिस ने कार से 225 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना अंतर्गत पौलपोल अवस्थित सोनपुरवा में एक एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) से आगामी दूर्गा पूजा के लिए अवैध रूप से विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक दल का गठन किया। उक्त दल जब सोनपुरवा पहुँचा तो देखा की एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) ब्लू रंग का गाडी जिसका पंजियन संख्या JH09 B 8094 है पुलिस जीप को देखकर गाडी भगाने लगा जिसे पीछा कर उक्त गाडी को रूकने का ईशारा किया परंतु उक्त गाडी तेजी से भागने लगा जिसे घेरकर रोड पर पकड लिया गया एवं चालक को घेरे रखा। तलाशी नियमो का पालन करते हुए उक्त गाड़ी को चेक किया तो उक्त गाड़ी में 25 पेटी ROYAL GOLD CUP Extra Smooth WHISKY Special Reserve का विदेशी शराब पाया गया। इस संबंध मे पकड़े गये व्यक्ति से कागजात का माँग किया तो न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। ऐसी परिस्थिति मे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ...

चियांकी आदर्श पंचायत में हर रविवार को लगेगा बाजार : मुखिया बिनको उरांवबीडीओ व सीओ करेंगे बाजार का उदघाटन

पलामू समाचार केंद्र 
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
मो-8340727986

मेदिनीनगर:  चियांकी आदर्श पंचायत अंतर्गत चियांकी पार्क के बगल में बाजार लगाया जायेगा। सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो व सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा के द्वारा 21 सितंबर रविवार को बाजार का उदघाटन किया जायेगा। इस बाजार में फल बिक्रेता, सब्जी बिक्रेता, कपड़ा विक्रेता , मिठाई दुकान समेत अन्य सामगियों के दुकान खोले जायेंगे। इसे लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चियांकी आदर्श पंचायत के विकास के लिए मुखिया बिनको उरांव को पहल करने की जिम्मेवारी सौंपी गर्यी। मौके पर मुखिया बिनको उरांव ने कहा कि बाजार का शुभारंभ होने से आसपास के क्षेत्र में रोजगार का साधन बढ़ेगा। साथ ही राजस्व की वृद्धि होगी। जिससे चियांकी पंचायत का विकास तेज होगा। उन्होंने कहा कि रविवार बाजार खुलने के बाद शेड निर्माण व दुकान का भी निर्माण कराया जायेगा। मालूम हो कि झारखंड पंचायती राज द्वारा चियांकी पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है। चियांकी मुखिया बिनको उरांव को केरल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। आदर्श पंचायत में राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है।

Comments

पलामू समाचार केंद्र

पलामू: सतबरवा पुलिस ने कार से 225 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना अंतर्गत पौलपोल अवस्थित सोनपुरवा में एक एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) से आगामी दूर्गा पूजा के लिए अवैध रूप से विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक दल का गठन किया। उक्त दल जब सोनपुरवा पहुँचा तो देखा की एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) ब्लू रंग का गाडी जिसका पंजियन संख्या JH09 B 8094 है पुलिस जीप को देखकर गाडी भगाने लगा जिसे पीछा कर उक्त गाडी को रूकने का ईशारा किया परंतु उक्त गाडी तेजी से भागने लगा जिसे घेरकर रोड पर पकड लिया गया एवं चालक को घेरे रखा। तलाशी नियमो का पालन करते हुए उक्त गाड़ी को चेक किया तो उक्त गाड़ी में 25 पेटी ROYAL GOLD CUP Extra Smooth WHISKY Special Reserve का विदेशी शराब पाया गया। इस संबंध मे पकड़े गये व्यक्ति से कागजात का माँग किया तो न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। ऐसी परिस्थिति मे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ...

एलिट बीएड कॉलेज की छात्रा विद्यालक्ष्मी को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल से मिलेगा गोल्ड मेडल

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 मेदिनीनगर.  एलिट पब्लिक बी.एड. कॉलेज की प्रतिभावान छात्रा विद्यालक्ष्मी को विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान उन्हें सत्र 2021–23 में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 6 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा । कॉलेज के अध्यक्ष शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि विद्यालक्ष्मी की इस उपलब्धि ने हमारे कॉलेज को गौरवान्वित किया है और उसकी मेहनत ने इस मुकाम तक पहुंचाया हम उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदंबा सिंह ने कहा कि विद्यालक्ष्मी ने अपने अनुशासन, परिश्रम और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।” सहपाठियों और शिक्षकों ने भी इस सम्मान पर विद्यालक्ष्मी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सम्मान विद्यालक्ष्मी को विश्वविद्यालय की आयोजित दीक्षांत समार...

पुलिस बनी सहारा, घायल महिला को इलाज के बाद परिवार से मिलवाया

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* -  सतबरवा थाना अंतर्गत हुर्मूर् औरँगा नदी किनारे एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई थी। घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु नवजीवन अस्पताल, तुम्बगरा में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों ने बेहतर इलाज प्रदान किया, जिसके लिए पुलिस द्वारा अस्पताल प्रशासन एवं प्रबंधक की सराहना की गई। महिला के इलाज का समस्त खर्च पुलिस द्वारा वहन किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दो दिन पश्चात महिला को होश आने पर उनके बयान के आधार पर सतबरवा थाना कांड संख्‍या 94/25, दिनांक 12/09/25, धारा 109(1) BNS एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इलाज के दौरान स्वास्थ्य में सुधार होने पर महिला ने अपना नाम जूली कुमारी, पति- बबलू सोनार, सा० बागमरा, देवघर बताया। पूछताछ के क्रम में महिला ने बताया कि उसे काम दिलाने के बहाने ट्रेन द्वारा यहाँ लाया गया था, किंतु वह कहाँ से और कैसे पहुँची इसकी स्पष्ट जानकारी उसे नहीं है। इसके उपरांत दिनांक 24/09/2025 को सतबरवा थाना के पदाधिकारी एवं महिला आरक्षी...

PDNU फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने पलामू उपायुक्त श्रीमती समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात की।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - पांकी के सामाजिक कार्यकर्ता एवं PDNU फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने पलामू उपायुक्त श्रीमती समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान शिक्षा, स्व-रोजगार और युवाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं के उत्थान हेतु ठोस पहल की आवश्यकता है। उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए जनहित में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजनाओं पर मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी। Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

माटीकला विद्युत चाक वितरण से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे शिल्पकार: उपायुक्त

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* -  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में 5 लाभुकों के बीच विद्युत चाक वितरण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 लाभुकों के बीच यह सांकेतिक रूप से वितरण किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त कुल 40 चयनित लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर अत्याधुनिक विद्युत चाक का वितरण किया जाना है।उन्होंने कहा कि यह चाक उपलब्ध हो जाने से शिल्पकार को आत्मनिर्भर बनने में सहूलियत होगी।माटीकला योजना का मूल उद्देश्य परंपरागत माटी शिल्पकारों को आधुनिक तकनीकी साधन उपलब्ध कराकर उनकी उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।वहीं सतबरवा से आयी महिला लाह-चूड़ी शिल्पकार ने लाह निर्मित चूड़ी उपायुक्त को भेंट की।उन्होंने चूड़ी के अनूठा और अलौकिता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस चूड़ी को रांची के मोरहाबादी में प्रस्तावित जेसोवा मेले में विक्री करने पर बल दिया। जिला उद्यमी समन्वयक चंद्रकांत पांडेय ने कहा कि माटीकला योजना न केवल परंपरागत कारीगरों को तकनीकी रूप से सशक्त...

मनीष ओझा बने राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू -  दिलीप तिवारी को सचिव, कृष्ण कन्हैया दुबे बने कोषाध्यक्ष, कौड़िया मंदिर को नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सौंपा 51000 रूपये का दान। राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति ने पूर्व जिलाध्यक्ष विकास दुबे के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पलामू जिला की कमान मनीष ओझा को सौंप दी। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के निर्देशानुसार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनीष ओझा की अनुशंसा पर दिलीप तिवारी को सचिव एवं कृष्ण कन्हैया दुबे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान कर दी गई। साथ ही एक माह के अंदर संपूर्ण कार्यसमिति गठित कर प्रदेश अध्यक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इससे संबंधित नियुक्ति पत्र जारी कर प्रदेश सचिव आशुतोष पाण्डेय ने आशा जताई है कि नवनियुक्त पदाधिकारी समाज, धर्म एवं संगठन के हित में अतुलनीय योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित रांची रोड अवस्थित प्रदेश कार्यालय में नवरात्र के प्रथम दिवस को प्रदेश संरक्षक मनु प्रसाद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद...

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू*- *उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक,विभागीय योजनाओं,खाद्यान्न वितरण में प्रगति की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*   *केपीआई इंडेक्स में अपेक्षा पूर्ण कार्य नहीं करने पर पिपरा के एमओ को शोकॉज*  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने मंगलवार को आपुर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस दौरान उन्होंने एनएफएसए,ग्रीन कार्ड,सोना-सोबरन धोतीसाड़ी योजना,आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना,आदि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।इसके पश्चात उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत अगस्त एवं सितंबर माह में किये गये खाद्यानों के वितरण का समीक्षा किया गया।इसी तरह एनएफएसए अंतर्गत माह अक्टूबर 25 का खाद्यान्न के उठाव एवं डीएसडी की गोदामवार समीक्षा की ग...

मेदिनीनगर बाजार में दुकानदारों से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, मोदी सरकार के जीएसटी सरलीकरण की सराहना

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू - मेदिनीनगर में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने आज दूसरे दिन शहर के बाजार क्षेत्र में दुकानदार भाई एवं बहनों से मिलकर उन्हें गुलाब का फूल देकर जीएसटी रिफॉर्म एवं उससे होने वाले क्रेताओं के लाभ एवं दुकानदारों की बिक्री बढ़ोतरी एवं लाभ पर चर्चा की। मा० सांसद ने दुकानों पर स्वदेशी अपनाओ देश को आत्मनिर्भर बनाओ का पोस्टर भी स्वयं चिपकाए। श्री राम ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स से आमजन को बचत होगी और वह ज्यादा से ज्यादा घरेलू उपयोगी उत्पाद को खरीद कर सकेंगे इससे व्यापारियों के उत्पाद बिक्री भी बढ़ेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादन की खरीद बिक्री करें जिस देश आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होकर आत्मनिर्भर बन सके। दुकानदारों ने भी केंद्र की मोदी सरकार को जीएसटी रिफॉर्म एवं सरलीकरण करने के लिए आभार व्यक्त किया। श्री राम के साथ जिलाध्यक्ष अमित तिवारी परशुराम ओझा विभाकर पांडे कृषलय तिवारी सुनील पासवान ज्योति पांडे विजय ठाकुर जय दुबे विजय ओझा ईशवरी पांडे छोटू सिंहा सरवन गुप्ता ...

डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति जून 2025 तिमाही की बैठक संपन्न,पलामू सांसद व वित्त मंत्री भी रहे मौजूद

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *पलामू* -  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति जून 2025 तिमाही की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से छत्तरपुर विधायक सह वित्त मंत्री राधा कृष्णा किशोर,पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,एलडीएम सहित अन्य उपस्थित रहे।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना,सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना,डेयरी लोन,पोल्ट्री फार्मिंग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ बैंकों को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में छत्तरपुर विधायक सह वित्त मंत्री ने जून तिमाही की बैठक इतनी विलंब से होने के कारणों की जानकार...