पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू- पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू को गुप्त सूचना मिली थी कि सतबरवा थाना अंतर्गत पौलपोल अवस्थित सोनपुरवा में एक एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) से आगामी दूर्गा पूजा के लिए अवैध रूप से विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक दल का गठन किया। उक्त दल जब सोनपुरवा पहुँचा तो देखा की एक Car (Maruti Suzuki 800 ब्लू रंग का) ब्लू रंग का गाडी जिसका पंजियन संख्या JH09 B 8094 है पुलिस जीप को देखकर गाडी भगाने लगा जिसे पीछा कर उक्त गाडी को रूकने का ईशारा किया परंतु उक्त गाडी तेजी से भागने लगा जिसे घेरकर रोड पर पकड लिया गया एवं चालक को घेरे रखा। तलाशी नियमो का पालन करते हुए उक्त गाड़ी को चेक किया तो उक्त गाड़ी में 25 पेटी ROYAL GOLD CUP Extra Smooth WHISKY Special Reserve का विदेशी शराब पाया गया। इस संबंध मे पकड़े गये व्यक्ति से कागजात का माँग किया तो न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। ऐसी परिस्थिति मे उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। ...
चियांकी आदर्श पंचायत में हर रविवार को लगेगा बाजार : मुखिया बिनको उरांवबीडीओ व सीओ करेंगे बाजार का उदघाटन
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
धर्मेन्द्र कुमार सिंह
मो-8340727986
मेदिनीनगर: चियांकी आदर्श पंचायत अंतर्गत चियांकी पार्क के बगल में बाजार लगाया जायेगा। सदर प्रखंड के बीडीओ जागो महतो व सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा के द्वारा 21 सितंबर रविवार को बाजार का उदघाटन किया जायेगा। इस बाजार में फल बिक्रेता, सब्जी बिक्रेता, कपड़ा विक्रेता , मिठाई दुकान समेत अन्य सामगियों के दुकान खोले जायेंगे। इसे लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधि द्वारा बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चियांकी आदर्श पंचायत के विकास के लिए मुखिया बिनको उरांव को पहल करने की जिम्मेवारी सौंपी गर्यी। मौके पर मुखिया बिनको उरांव ने कहा कि बाजार का शुभारंभ होने से आसपास के क्षेत्र में रोजगार का साधन बढ़ेगा। साथ ही राजस्व की वृद्धि होगी। जिससे चियांकी पंचायत का विकास तेज होगा। उन्होंने कहा कि रविवार बाजार खुलने के बाद शेड निर्माण व दुकान का भी निर्माण कराया जायेगा। मालूम हो कि झारखंड पंचायती राज द्वारा चियांकी पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है। चियांकी मुखिया बिनको उरांव को केरल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। आदर्श पंचायत में राजस्व बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है।
Comments
Post a Comment