पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 गुमला से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। फिर उन्हें जब अहसास हुआ कि लड़की मर गई है तो झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।(Gumla Gang Rape) आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद सुरसांग पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार और संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक सुरसांग के एक गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़क...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी में प्रदर्शित किया गया था पलामू किला
पलामू किला को झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजा जाना पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित: आयुक्त
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी में प्रदर्शित राज्यस्तरीय झांकी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को पहला स्थान मिला। इस झांकी में ऐतिहासिक विरासत पलामू किला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी के अगले भाग में नए किले के एक भाग को प्रदर्शित किया गया था, वहीं मुख्य रूप से पहाड़ी पर अवस्थित अभेद्य दुर्ग पुराने पलामू किले के वास्तुशिल्प को दर्शाया गया था। किले का निर्माण चेरो राजवंश के राजा मेदिनीराय ने कराया था।
राजभवन के अशोक वाटिका में एट होम तथा सामूहिक बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेश बैस ने गणतंत्र दिवस में प्रदर्शित झांकी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीमों को पुरस्कृत किया।
इधर, पलामू किला को राज्यस्तरीय समारोह में झांकी के रूप में प्रदर्शन एवं प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने सराहना की है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहां है कि झांकी के रूप में पलामू किला का प्रदर्शन पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विदित हो कि पिछले दिनों आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने पलामू प्रमंडल के पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थलों का संवर्धन करने, पर्यटक सुविधा का विस्तार करने, स्थानीय संस्कृति की शोकेसिंग करने आदि सार्थक कदम उठाने का निदेश भी दिया था, ताकि पर्यटन स्थल विकसित हों और यहां पर आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र की खूबसूरती को जान समझ सके।
Comments
Post a Comment