Skip to main content

शर्मनाक: गहरी नींद में सो रही थी मासूम,बिस्तर से उठा ले गया चाचा और फिर बच्ची के साथ..

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. तीन साल की मासूम बच्ची को चाचा ने हवस का शिकार बनाया है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इधर बच्ची का इलाज रिम्स में किया जा रहा है. फिलहाल बच्ची की स्तिथि ठीक बताई जा रही है.डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा है. बता दे कि रांची के ग्रामीण इलाके बुढ़मु इलाके में बीते बुधवार को घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात आरोपी चाचा अपने घर पहुंचा. इसके बाद गाँजा का नशा किया।और फिर जब सभी लोग गहरी नींद में सो गए तो बच्ची को उठा कर अपने बिस्तर पर ले गया. इसके बाद उसने उसके साथ दरिंदगी की. जब बच्ची की रोने की आवाज मिली तो घर के लोगों ने उसके कमरे में देखा,तब बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. इसके बाद घर वाले बच्ची की रिम्स लेकर गए. लेकिन यहाँ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया. इसके बाद ठाकुरगांव थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोप...

वन है तो जीवन और अमन है: अविनाश देव

पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793पलामू 

मेदिनीनगर। तीन जुलाई से एक सप्ताह के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।इसकी शुरुआत तो पचास के दशक में ही हो गया था किंतु वैश्विक ताप के मद्देनजर विभाग का नाम भी बदला गया और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रखा गया। वन के बेतहाशा कटाई से पर्यावरण असंतुलित हुआ और विकास के नाम पर आधारभूत संरचना के निर्माण से जलवायु भी परिवर्तन किया। इन्हीं सब बातों को लेकर हर साल वन महोत्सव मनाया जाता है। इस साल पलामू वन प्रमंडल के द्वारा 76 वाँ वन महोत्सव का आयोजन स्थानीय कचरवा डैम क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया जहां विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर होने के नाते नगरनिगम के लोग विशेष तौर पर आमंत्रित किये। मुख्य अतिथि पलामू सांसद बी. डी. राम,उप विकास आयुक्त पलामू,अनुमंडल अधिकारी सदर व छतरपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी पलामू के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर वन महोत्सव को उद्घाटन किए। आज मेरे संत मरियम विद्यालय के बेटियों ने वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर धारदार बात रखी। साथ में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। अल्प संबोधन में हमने कहा वन है तब ही जीवन है,वन है तो अमन है। विकास और अत्याधुनिक जीवनशैली के नाम पर आज मानव जीवन नरकीय बनता जा रहा है। धरती पर युद्ध की स्थिति है हम सबको आने वाली नस्लों और पृथ्वी के अस्तित्व के लिए हर आदमी को एक एक पेड़ लगाना चाहिए। तभी अमन के साथ जीवन बचेगा।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI

Comments

पलामू समाचार केंद्र

TPC के जोनल कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 हजारीबाग: जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना केरेडारी-बुंडू रोड पर गेरुआ नदी के समीप हुई है। युवक को सीने में गोली मारी गयी है। मृतक युवक की पहचान टीपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अनीश अंसारी के रूप में हुई है। संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।   हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस। जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह शव को देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। संगठन में हुए आपसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

सदर थाना पुलिस ने जोरकट में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई : तिलेश्वर रजक

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर मुहर्रम पर्व को लेकर जिला के एसपी रीष्मा रमेसन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस ने जोरकट में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर सदर थाना के एएसआई तिलेश्वर रजक ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों का सघनता से जांच किया। उन्होंने वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट, बाइक चालकों का हेलमेट चेक किया। उन्होंने कई बाइक चालकों को अगले बार से हेलमेट पहनकर सफर करने की चेतावनी दी। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चे को बाइक नहीं चलानें दें। दुर्घटना होने पर इसका परिणाम अभिभावक ही भुतते हैं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कानूनी कार्रवाई व फाईन राशि वसूली जायेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर पलामू पुलिस गंभीर है। उन्होंने चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने चालकों के वाहन के नंबर की भी जांच किया। उन्होंने कहा कि यातायात ...

सिंगरा मोड़ पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत – स्कॉर्पियो सवार सभी नाबालिग

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 सदर थाना क्षेत्र, 2 जुलाई/पलामू समाचार केंद्र सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा मोड़ (दरहा बाबा के पास) पर आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। हादसे में एक मृतक की पहचान सोनू चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जो हमीदगंज स्थित बीएन कॉलेज का निवासी था। हादसे में एक अन्य बाइक सवार की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक नाबालिग थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है Editor-In-Chief PUSHKAR TIWARI

मुहर्रम शान ए हुसैन कमिटी ने राज्यस्तरीय सदस्य देवेश तिवारी को चियांकी मिशन मोड़ के पास किया स्वागतझारखंड के विकास को गति मिलेगी : परवेज अख्तर

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चियांकी भीमगाड़ा मुहर्रम शान ए हुसैन कमिटी द्वारा राज्यस्तरीय सदस्य देवेश तिवारी को चियांकी मिशन मोड़ के पास स्वागत किया। ,ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्री तिवारी को दिशा समिति के राज्य स्तरीय सदस्य बनाया गया है। इसे लेकर लोगों हर्ष व्याप्त है। कमिटी के सदर परवेज अख्तर के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने दिवेश तिवारी को माला व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।  मौके पर परवेज अख्तर ने कहा कि श्री तिवारी के सदस्य बनने से जिले के साथ-साथ राज्य के विकास कार्यों को गति मिलेगी। इनके जनता को काफी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा का पैगाम लेकर कोई भी पर्व आता है। इधर श्री तिवारी ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि जनता के समस्या का समाधान हर हाल में किया जायेगा। श्री तिवारी को स्वागत करनेवालों में हसबुदीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, लाल मोहम्मद अंसारी, आलम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, यासीन अंसारी, हिमांशु कुमार, लखन कुमार समेत काफी संख्या में कमिटी क...

विकास कार्य के संवेदक एवं व्यवसाय लोगो के साथ सुरक्षा कों लेकर कि गई बैठक

पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार मो- 6202682271 *विकास कार्य के संवेदक एवं व्यवसाय लोगो के साथ सुरक्षा कों लेकर कि गई बैठक* *विकास कार्यस्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की दिया गया निर्देश*   *पाटन (पलामू):* पाटन के नावाजयपुर थाना परिसर में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद,सदर,मेदिनीनगर,पलामू के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विकाश कार्यों के संवेदक/प्रतिनिधि,क्रेशर माइंस संचालक,CSP संचालक, ज्वैलरी दुकानदार एवं अन्य व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। तथा उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताए कि मानिंग क्षेत्र व विकास कार्यों में घटनाओं की रोकथाम तथा दर्ज कांडों में साक्ष्य की उपलब्धता हेतु सीसीटीवी कैमरा एवं विकास कार्य स्थल वाहनों के अंदर जीपीएस डेश कैमरा लगाया जाना आवश्यक है।  जिसे संचालित विकास कार्यो सड़क निर्माण,पुल पुलिया निर्माण खनन कार्य ईट भटा इत्यादि पर सामाजिक तत्व या अपराधी एवं उग्रवादी द्वारा नेवी की मांग हेतु ...

पलामू में भीषण सड़क हादसा : तीन मजदूरों की मौत, 30 के लगभग घायल

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना नेशनल हाईवे-98, वर्तमान NH-139 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 30 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर गढ़वा जिले के रहने वाले थे और धान की रोपनी के लिए बिहार के सासाराम जा रहे थे। मृतकों की पहचान गढ़वा के चीना स्थित सिगसिगा कला निवासी राजू भुइयां और गुड्डू भुइयां के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी। हादसे में घायल 30 मजदूरों का इलाज छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल और मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच), डालटनगंज में चल रहा है। पुलिस के अनुसार गढ़वा जिले के रंका और रमकंडा इलाके से 30 मजदूर (जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे) शुक्रवार दोपहर पिकअप वैन से सासाराम जा रहे थे। छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पलट गई। मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में इल...

शर्मनाक: गहरी नींद में सो रही थी मासूम,बिस्तर से उठा ले गया चाचा और फिर बच्ची के साथ..

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. तीन साल की मासूम बच्ची को चाचा ने हवस का शिकार बनाया है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इधर बच्ची का इलाज रिम्स में किया जा रहा है. फिलहाल बच्ची की स्तिथि ठीक बताई जा रही है.डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा है. बता दे कि रांची के ग्रामीण इलाके बुढ़मु इलाके में बीते बुधवार को घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात आरोपी चाचा अपने घर पहुंचा. इसके बाद गाँजा का नशा किया।और फिर जब सभी लोग गहरी नींद में सो गए तो बच्ची को उठा कर अपने बिस्तर पर ले गया. इसके बाद उसने उसके साथ दरिंदगी की. जब बच्ची की रोने की आवाज मिली तो घर के लोगों ने उसके कमरे में देखा,तब बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. इसके बाद घर वाले बच्ची की रिम्स लेकर गए. लेकिन यहाँ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया. इसके बाद ठाकुरगांव थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोप...

मेदिनीनगर सदर एसडीएम बनी सुलोचना मीणा (IAS )

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो- 8340727986 पलामू: मेदिनीनगर सदर SDM बनी राजस्थान की मीणा सुलोचना   पापा से किया था अफसर  बनने का वादा, 22 साल में IAS बनीं सुलोचना मीणा   राजस्थान की रहने वाली सुलोचना मीणा ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल की है. अपने पहले ही प्रयास में सफल होकर सुलोचना हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उन्होंने अपने पापा से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उसी वादे को पूरा करने के लिए सुलोचना मीणा मात्र 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर  बन गईं.

मुहर्रम 2025 को लेकर हरिहरगंज में अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक, शांति व्यवस्था हेतु फ्लैग मार्च आयोजित

पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 *प्रेस विज्ञप्ति* ====================== *पलामू पुलिस* *दिनांक: 04.07.2025* ====================== आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को हरिहरगंज थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व 2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर एक अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल दंडाधिकारी छतरपुर महोदय ने की। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिहरगंज, अंचलाधिकारी हरिहरगंज, थाना प्रभारी अम्बा, कुटुंबा थाना एवं पिपरा थाना के पुलिस पदाधिकारीगण, जुलूस लाइसेंसधारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था, जुलूस मार्ग, समयबद्धता, ध्वनि सीमा, ट्रैफिक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने तथा किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु सतर्क रहने के निर्देश दिए ...