पलामू समाचार केंद्र पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार मो:- 6202682271 नावाजयपुर थाना प्रभारी ने पुलिस पदाधिकारी के साथ किया बैठक,मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को दिया निर्देश पलामू जिले के पाटन प्रखंड के नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया। बैठक में पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करना है। इसके लिए हम सभी लोग तैयार रहेंगे किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसकी तैयारी हम सभी को करनी है। किसी भी स्थल पर अगर असामाजिक तत्वों के द्वारा भाईचारा बिगड़ने की कोशिश की गई तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद थाना प्रभारी ने नावाजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहर्रम अखाड़ा स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सभी मोहर्रम कमेटी के लोगों को निर्देश दिया कि आप सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ इस पर्व को मनाएंगे और अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपसी भाईचारा बिगने की कोशिश की जा रही हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित कर...
पलामू समाचार केंद्र
पाटन प्रतिनिधि रामाशीष कुमार
मो- 6202682271
*विकास कार्य के संवेदक एवं व्यवसाय लोगो के साथ सुरक्षा कों लेकर कि गई बैठक**विकास कार्यस्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की दिया गया निर्देश*
*पाटन (पलामू):* पाटन के नावाजयपुर थाना परिसर में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद,सदर,मेदिनीनगर,पलामू के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विकाश कार्यों के संवेदक/प्रतिनिधि,क्रेशर माइंस संचालक,CSP संचालक, ज्वैलरी दुकानदार एवं अन्य व्यवसायियों के साथ बैठक की गई। तथा उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताए कि मानिंग क्षेत्र व विकास कार्यों में घटनाओं की रोकथाम तथा दर्ज कांडों में साक्ष्य की उपलब्धता हेतु सीसीटीवी कैमरा एवं विकास कार्य स्थल वाहनों के अंदर जीपीएस डेश कैमरा लगाया जाना आवश्यक है।
जिसे संचालित विकास कार्यो सड़क निर्माण,पुल पुलिया निर्माण खनन कार्य ईट भटा इत्यादि पर सामाजिक तत्व या अपराधी एवं उग्रवादी द्वारा नेवी की मांग हेतु आगजनी हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
अक्सर कार्य सुनसान क्षेत्र में अवस्थित होता है जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व अपराधी एवं उग्रवादी द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
जिसकी रोकथाम हेतु यह निर्देशित किया जा रहा है कि अपने-अपने दुकान एवं संचालित विकास कार्यों स्थल पर में सीसीटीवी कैमरा एवं पुलिस प्रशासन से अपने नंबर को साझा करें जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
इस मौके पर पुलिस निरीक्षक पाटन अनिल कुमार सिंह एवं व्यवसाय से सम्बंधित कई लोग शामिल हुए।
Comments
Post a Comment