पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. तीन साल की मासूम बच्ची को चाचा ने हवस का शिकार बनाया है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.इधर बच्ची का इलाज रिम्स में किया जा रहा है. फिलहाल बच्ची की स्तिथि ठीक बताई जा रही है.डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया जा रहा है. बता दे कि रांची के ग्रामीण इलाके बुढ़मु इलाके में बीते बुधवार को घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात आरोपी चाचा अपने घर पहुंचा. इसके बाद गाँजा का नशा किया।और फिर जब सभी लोग गहरी नींद में सो गए तो बच्ची को उठा कर अपने बिस्तर पर ले गया. इसके बाद उसने उसके साथ दरिंदगी की. जब बच्ची की रोने की आवाज मिली तो घर के लोगों ने उसके कमरे में देखा,तब बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. इसके बाद घर वाले बच्ची की रिम्स लेकर गए. लेकिन यहाँ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया. इसके बाद ठाकुरगांव थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोप...
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना नेशनल हाईवे-98, वर्तमान NH-139 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 30 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर गढ़वा जिले के रहने वाले थे और धान की रोपनी के लिए बिहार के सासाराम जा रहे थे। मृतकों की पहचान गढ़वा के चीना स्थित सिगसिगा कला निवासी राजू भुइयां और गुड्डू भुइयां के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी। हादसे में घायल 30 मजदूरों का इलाज छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल और मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच), डालटनगंज में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार गढ़वा जिले के रंका और रमकंडा इलाके से 30 मजदूर (जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे) शुक्रवार दोपहर पिकअप वैन से सासाराम जा रहे थे। छतरपुर थाना क्षेत्र के कउवल के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार पिकअप डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप पलट गई। मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घायल मजदूरों ने बताया कि पिकअप चालक नशे में था। उन्होंने कई बार मना भी किया, लेकिन उसने गाड़ी तेज चलाना जारी रखा
टॉर्च की रोशनी में हुआ इलाज*
हादसे के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को एमएमसीएच, डालटनगंज रेफर कर दिया गया। यहां बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण डॉक्टरों को टॉर्च की रोशनी में घायलों का इलाज करना पड़ा। छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
*परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। अपनों को घायल और मृत देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल में भीड़ और कोहराम का माहौल बना रहा।
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment