पलामू समाचार केंद्र प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू झारखंड दीपक तिवारी +917979886793 नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे आपरेशंस से नक्सली बौखला गये हैं। बौखलाये नक्सलियों ने एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने लोहरदगा जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में जमकर तांडव मचाया। एक व्यक्ति को जहां गोली मार दी, तो वहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों में आग लगा दी, वहीं सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है। दरअसल लातेहार जिले में नक्सलियों के कमजोर होने के बाद से नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते थे। काफी वक्त के बाद नक्सलियों ने इस तरह की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें वाहनों को जलाने के साथ-साथ एक व्यक्ति को गोली भी मार दी। संभावना जताई जा रही है कि अपने समाप्त हो रहे वर्चस्व को कायम रखने के लिए नक्सलियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पु...
पलामू: जमीन विवाद में चली गोली, आरोपी नरेंद्र महतो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, पूर्व में भी कई आरोपों में जा चुका है जेल ।
पलामू समाचार केंद्र
प्रतिनिधि मेदिनीनगर पलामू
दीपक तिवारी
+917979886793
पलामू जिला के पाटन प्रखण्ड के ग्राम बैदा काला में जमीन विवाद को लेकर चली गोली।
सूत्रों के मिले जनकारी के अनुसार बताया गया कि नरेंद्र कुमार मेहता, पिता स्वर्गीय पृथ्वीनाथ मेहता, ने जमीन के विवाद में अपने विपक्षी बिरजू मेहता,दामोदर महतो बलकेश महतो के पत्नी जो कि अपने खेत में गेहूं की फसल कट रही थी,जिसे देख नरेंद्र महतो अपने एक हाथ में तलवार और एक हाथ में देसी कट्टा लेकर आए और फसल ना काटने की चेतावनी दी।
बाद विपक्ष के द्वारा अनसुना करते हुए फसल को महिलाओं के द्वारा काटा जाने लगा जिससे क्रोधित होकर नरेंद्र महतो ने कट्टे से फायर किया,जिसे देख महिलाएं अपनी जान बचाकर भाग खड़ी हुई।
जब इसकी सूचना पाटन पुलिस को मिला तो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और नरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया।
नरेंद्र महतो के पैकेट से दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ देसी कट्टा भी बरामद किया है ।
उधर जमीनी विवाद के दूसरे पक्ष का कहना है कि पिस्टल बंदूक के दम पर नरेंद्र महतो हमारी सारी जमीन हथियाने चाहते हैं। नरेंद्र महतो पहले भी हमारे परिवार पर हमला कर चुके हैं। जिसमे हमारा भाई को चाकू के हमले से जख्मी हो गया था। जिसका पाटन थाना में केस चल रहा है।
इधर नरेंद्र महतो और उनके परिवार जनों का कहना है कि हम लोग निर्दोष हैं हमें फसाया जा रहा है।
इधर पाटन थाना प्रभारी सह प्रभारी इंस्पेक्टर लालजी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोचा एवं उन्हें न्याय खिलाफत में भेज दिया गया
Editor-In-Chief
PUSHKAR TIWARI
Comments
Post a Comment